MP Election Voting Live : शिवराज, शुक्ला सहित दिग्गजों ने किया मतदान, की अपील

MP Election Voting Live :  शिवराज, शुक्ला सहित दिग्गजों ने किया मतदान, की अपील
X
MP Election Voting Live : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ गृह ग्राम जैत पहुंच कर मतदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील भी की।

MP Election Voting Live : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अपने पूरे परिवार (Family) के सदस्यों (Members) के साथ गृह ग्राम जैत (Village Jait) पहुंच कर मतदान (Voting) किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील भी की। प्रदेश भर में शुक्रवार के दिन मतदान प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज अपने गृह ग्राम पहुंच कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जन्म भूमि में वह सभी का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से उन्होंने यहां से आंदोलन की शुरूआत की। शिवराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। सबसे पहली अपील मेरी प्रदेश के मतदाता बहनों और भाईयों से यही है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही प्रदेश के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से राजनेता मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र वार्ड नं-23, अमहिया के मतदान केंद्र क्रमांक-11 में सपरिवार मतदान किया।

मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र मज़बूत करने और राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की है। इसके साथ भोपाल के हुजुर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भी अपने परिवारजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। बात दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को एक ही चरण में मतदान किया जा रहा है। मतदाताओं के साथ ही साथ राजनतीक दलों के नेता अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध किये हैं।

Tags

Next Story