MP ELECTION VOTING : समस्या का हल न हाेने से मतदान से इंकार, ग्रामीणों का फैसला

MP ELECTION VOTING : समस्या का हल न हाेने से मतदान से इंकार, ग्रामीणों का फैसला
X
MP ELECTION VOTING : सागर। जिले के ग्राम मुंस्यादा के मतदाताओं की पहुंच से दूर मतदान केंद्र दूर होने से मतदाता खेतों और पगडंडियों के सहारे जाने को मजबूर दिखे।

MP ELECTION VOTING : सागर। जिले के ग्राम मुंस्यादा (Musyanda) के मतदाताओं (Voters) की पहुंच से दूर मतदान केंद्र (Voting Centre) दूर होने से मतदाता (Voters) खेतों और पगडंडियों (Felid) के सहारे जाने को मजबूर दिखे। इस तरह की परेशानियों को देखते हुए कई मतदाताओं ने मतदान करने से इनकार कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव के चलते जहां शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 232 पुल्लिंग बूथों पर मतदान जारी है। तो वही ग्राम पंचायत गुलौवा के गांव मुंस्यादा के मतदाताओं में नाराजगी देखी गई। क्योंकि ग्राम मुंस्यादा के मतदाताओं के लिए ग्राम पंचायत हिंगटी में मतदान केंद्र बनाया गया है।

पगडंडियों का रास्ता

जिले के ग्राम मुंस्यादा के स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 2 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र तक जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है और लोग खेतों और पगडंडियों के सहारे मतदान करने जा रहे हैं। जहां पर वृद्ध महिलाओं और पुरुषों का जाना लगभग नमुमकिन है।

लोगों का कहना है कि गांव के लोग मतदान करने तो जा रहे हैं लेकिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसों से शासन के द्वारा न तो मतदान केंद्र बदला गया और न ही कोई शासकीय रास्ते का निर्माण कराया गया। लोगों का यह भी कहना है कि जो समस्या वर्षों पहले से झेल रहे थे वह आज भी जस की तरह बनी हुई है। वहीं कई वृद्ध मतदाताओं ने मतदान करने से ही इनकार कर दिया। इतनी बड़ी तादात में लाेगों के वोटिंग न करने से स्थानीय प्रत्याशियों के लिए बड़ी चिंता का सबब बना हुआ है।



जिला सागर से शिवप्रताप ठाकुर की रिपोर्ट

Tags

Next Story