MP ELECTION : महिलाओं ने उतारी शिवराज की नज़र, बोले कुछ नहीं बिगड़ सकता

MP ELECTION : महिलाओं ने उतारी शिवराज की नज़र, बोले कुछ नहीं बिगड़ सकता
X
MP ELECTION : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी में चुनावी सभा में जब संबोधित करने पहुंचे इस दौरान महिलाओं ने शिवराज की आरती उतार कर उनकी नज़र उतारी।

MP ELECTION : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने डिंडौरी (Dindori) में चुनावी सभा (Program) में जब संबोधित करने पहुंचे इस दौरान महिलाओं (Women) ने शिवराज की आरती (Glared) उतार कर उनकी नज़र उतारी। इस दृश्य को देख कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी बहनों तुमने नजर उतारी है तो मुझे पूरा विश्वास है कि, जिसके साथ इतनी बहनों का लाड, प्यार और आशीर्वाद है, उसका बुरी नजर कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बहनें ही तो मेरी रक्षक हैं।

शिवराज ने खा की मेरी बहनों ने नई धान की फसल लाई है तो पहली फसल आज मुझे भेंट की है। मेरी बहनों भाइयों मैं केवल मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं नेता नहीं हूं, आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं। मेरा एक ही संकल्प है कि किसी भी कीमत पर आपकी जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।

जय, वीरू की जोड़ी मज़ाक़

आयोजित कार्यकर्म के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि वह अपने भाँजे भंजिओं के लिए सब कुछ करेंगे। इसके पहले जबलपुर पहुँच कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जय वीरू की जोड़ी मुझे मज़ाक़ सा लग रहा है।

शिवराज ने इन नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बनना ही है तो कमलनाथ और दिग्विजय ही बन जाये नक़ली चेहरा सामने आये और असली चेहरा छुपा रहे। सफ़ाई देने की क्या ज़रूरत जब झगड़ा नहीं उन्होंने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद किया है। मुख्यमत्री ने कहा कि एमपी के स्थापना दिवस पर मैं उनसे आग्रह करता हूँ एमपी की जनता को सम्मान की दृष्टि से देखें कमलनाथ मेरा प्रदेश कोई चौपट प्रदेश नहीं। इसके साथ ही शिवराज ने बतया की 4 तारीख़ को पीएम मोदी का एमपी दौरा सुनिश्चित हुआ है।

Tags

Next Story