MP Election2023 चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, भाजपा नेता सुरेश रघुवंशी ने थामा कांग्रेस का 'हाथ

MP Election2023 चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, भाजपा नेता सुरेश रघुवंशी ने थामा कांग्रेस का हाथ
X
सुरेश रघुवंशी अखंड रघुवंशी समाज के प्रदेश मंत्री, अशोक नगर जिले के रघुवंशी युवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बीजेपी के पूर्व जिला संयोजक, विधानसभा विस्तारक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाल चुके हैं सुरेश सिंह रघुवंशी को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का दुपट्टाओढ़ाकर कांग्रेस में शामिल किया।

MP Election2023 भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसै जैसै करीब आ रहा है वैसै वैसै नेताओं के दल-बदल का दौर भी तेज इसी क्रम में बीजेपी के नेता सुरेश रघुवंशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बता दे कि अब चुनाव में महज केवल18 दिनों का वक्त बचा है।

बता दें कि सुरेश रघुवंशी अखंड रघुवंशी समाज के प्रदेश मंत्री, अशोक नगर जिले के रघुवंशी युवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बीजेपी के पूर्व जिला संयोजक, विधानसभा विस्तारक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाल चुके हैं सुरेश सिंह रघुवंशी को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस का दुपट्टाओढ़ाकर कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ आशीष अग्रवाल गोलू विशेष रूप से उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि सुरेश रघुवंशी, चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से हैं और दावा था कि वो भाजपा के प्रबल दावेदार थे सर्वे में भी टॉप पर नाम था। मगर बीजेपी ने यहां से 75 साल उम्र के जगन्नाथ रघुवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Tags

Next Story