MP Elecction2023: सिद्धार्थ तिवारी bjp में हुए शामिल, मुख्यमंत्री शिवराज और वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता

MP Elecction2023:भोपाल। भाजपा के परिवार में एक और महत्वपूर्ण शामिली हुई है, वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी और साथ ही सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर स्वागत किया और इसे एक परिवार के सदस्य के रूप में बताया। मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मौके पर सुंदरलाल तिवारी को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्ति के रूप में सराहा, जिन्होंने अपने अद्वितीय कार्य द्वारा बुंदेलखंड के राजनीतिक स्तंभ का साथ दिया।
सुंदरलाल तिवारी भूमिका महत्वपूर्ण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक दिग्गज नेता के रूप में सुंदरलाल तिवारी की भूमिका की महत्वपूर्णता को हाइलाइट किया और उन्होंने सिद्धार्थ तिवारी को एक युवा नेता के रूप में सराहा, जिन्होंने अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का आदर्श प्रस्तुत किया है।
सदस्यता लेने के बाद सिद्दार्थ तिवारी ने कहा कि आज कोई भी देश भक्त युवा इस बात को नहीं नकार सकता है। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की तूती बोलती है। मैं बीजेपी की विचारधारा के कारण ही मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास को देखकर मैं बीजेपी की सदस्यता ले रहा हूं।
भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस के दिग्गज नेता और बरसों तक विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं. 2019 में कांग्रेस ने उन्हें रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिया था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. सिद्धार्थ तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें कई दिन से चल रही थीं।
इनके पीछे एक लंबी राजनीतिक विरासत है एनर्जेटिक हैः सीएम शिवराज
पार्टी की सदस्यता दिलाने के साथ- साथ सीएम शिवराज ने कहा कि सिदार्थ तिवारी के पीछे एक लंबी राजनीतिक विरासत है एनर्जेटिक है और हमारे बुंदेलखंड के नेता फ़ुंदर सिंह चौधरी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भारतीय जनता पार्टी के परिवार में हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के काम को आगे बढ़ाने में उनकी निश्चित तौर पर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी हम दोनों अपने नेताओं को हृदय से स्वागत करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज़ का बयान
सिदार्थ तिवारी के बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में जो नेता भाजपा के आ रहे वह कद्दावर नेता हैं। मगर बीजेपी कांग्रेस के छुटभैया नेताओं को सदस्यता दिला कर खुश है। बीजेपी उन लोगों को सदस्यता दिला रही हैा जिनका सर्वे में नाम तीसरे चौथे नंबर पर है। कांग्रेस कभी भी प्रेसर पॉलिटिक्स नहीं करती है। बीजेपी जिन्हें सदस्यता दिला रही उन्हें टिकट देकर दिखाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS