MP Elections 2023: 'मैं वह घोड़ा जिसे जितनी घास खिलाओगे उतना तेज दौड़ेगा,' चुनाव प्रचार में ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय

MP Election 2023 News भोपाल। बीजेपी ने जब से कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाया है। तब से ये सीट मध्य प्रदेश की हॉट सीट में तब्दील हो गई है। वहीं कांग्रेस भी इसे हल्के में नहीं ले रही है।
दरअसलसोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के एक स्थानीय कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनसे कहा की 500 या 1000 वोटो की जीत मेरे लिए मायने नहीं रखती है, इसलिए आप इस बात को अच्छे से समझ लीजिए कि मैं वह घोड़ा हूं जिसे जितनी घास खिलाओगे वह उतना ही तेज दौड़ेगा। कैलाश विजवर्गीय की इंदौर संभाग में मजबूत पकड़ है, ऐसे में पार्टी ने उन्हें विधानसभा में उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने कांग्रेस पार्टी ने संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। संजय शुक्ला फिलहाल इंदौर एक विधानसभा के मौजूदा विधायक है।
मध्य प्रदेश की हॉट-सीट बनी इंदौर-1
इस सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लगातार विजयवर्गीय यहां पर एक्टिव हैं और अपनी बयानबाजी से सभी का ध्यान भी अपनी ओर खींच रहे हैं. इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उनके बयान भी तीखे और प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय के नाम के ऐलान के बाद ये सीट मध्य प्रदेश की हॉट सीट बन चुकी है। इसका पहला कारण तो खुद बीजेपी के स्टार नेता कैलाश विजयवर्गीय हैं और दूसरा की ये सीट बीजेपी के गढ़ कहलाने वाले इंदौर में कांग्रेस के नेता के पास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS