MP : बच्चे के सामने पिता की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

अलीराजपुर। उधार की रकम वापस मांगने पर कुछ लोगों द्वारा एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने बच्चे के सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह मामला अलीराजपुर के चिचलगुडा पुजारा फलिया का है, जहां में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के सामने उसके पिता की हत्या कर दी गई। बच्चे के मुताबिक घटना करीबन पांच बजे की है, रतू पिता रामसिंह अपने बेटे के साथ घर से निकलता है और दोनों मोटरसाइकिल से भुवान ढाबा के पास रेत खदान के लिये जा रहे थे। तभी चिचलगुडा पुजारा फलिया निवासी राधू पिता धानसिह भीलाला और मुकेश ने उन्हें रोक लिया। राधू के हाथ में एक नाल बड़ी बंदूक थी। राधू ने उनका रास्ता रोका तो रतू ने गाड़ी रोक दी और कहा कि क्या बात है ?
इस पर राधू ने कहा कि- 'तूने हमसे पैसा भी ले लिया और हमारे गेहूं भी जला दिये।' इतना कहकर मुकेश ने रोड से पत्थर उठाकर वार कर दिया। आसपास से गुजरने वाले किसी शख्स ने 100 नम्बर को फोन लगा दिया, जिस पर 100 नम्बर डायल की टीम आई, जिसने 108 को बुलवाई, जिसमें घायल को सरकारी अस्पताल आलीराजपुर लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में अलीराजपुर थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि- 'पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी हो चुकी है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS