MP : चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले हुई खाक

MP : चलती कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले हुई खाक
X
आग लगने के कारण उस मार्ग में दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए। पढ़िए पूरी खबर-

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में चलती कार में आग लग गई। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी।

घटना केवलारी से उंगली मार्ग की ओर 6 किलोमीटर दूर गांव झोला की है, जहां चलती कार धू-धू कर जल गई। कार में सवार दो लोगों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण उस मार्ग में दोनों तरफ से गुजर रहे वाहन वहीं खड़े हो गए। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

कार में लगी आग को बुझाने के लिए कार में रखी पानी की कुछ बोतलों से कार के सवारों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते कार पूरी तरह आग में आग के आगोश में समाहित हो गई। धू-धू कर चलती कार से वहां से गुजर रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि यह अच्छी खबर रही कि कार में सवार लोगों ने अपनी जान किसी तरह से बचाने में सफल रहे। कार के जलने की सूचना मिलते ही केवलारी से एंबुलेंस वाहन पहुंचा और घायलों को लेकर केवलारी पहुंचा। हालांकि आग से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी।

Tags

Next Story