MP : पुलिस पर फायरिंग, मुकेश ठाकुर गैंग के 3 गिरफ्तार

MP : पुलिस पर फायरिंग, मुकेश ठाकुर गैंग के 3 गिरफ्तार
X
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मुकेश गैंग ने दो दिन पहले आगरा में बैंक लूट की थी। पढ़िए पूरी खबर-

धौलपुर/मुरैना। उत्तरप्रदेश में सक्रिय मुकेश ठाकुर गैंग के तीन गुर्गों को धौलपुर पुलिस ने मुरैना-धौलपुर बार्डर पर स्थित सागर पाड़ा चौकी पर धर दबोचा है। तीनों बदमाश धौलपुर पुलिस की नाकाबंदी पर फायरिंग कर भाग गये थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है इनका ताल्लुक मुकेश ठाकुर गैंग से है। इन बदमाशों पर पाँच हजार के इनाम भी घोषित है। वहीं उनके पास से 2 अवैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मुकेश गैंग ने दो दिन पहले आगरा में बैंक लूट की थी। इसके अलावा बाइक लूट, पेट्रोल पंप लूट करीब आधा दर्जन से अधिक गम्भीर वारदातों को अंजाम दिया है।

आरोपियों ने 29 नवम्बर को कांस्टेबल अशोक को गोली मारकर घायल भी किया था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी 10 अक्टूबर को जिला अस्पताल धौलपुर के बंदी वार्ड से दीवार तोड़कर फरार हो गए थे, जिसके बाद मुकेश ठाकुर की गैंग में शामिल होकर बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे।

Tags

Next Story