Mp Fraud : पेट्रोल में भारी मिलावट आई सामने, संचालक सहित कर्मचारियों पर मामला दर्ज

Mp Fraud : पेट्रोल में भारी मिलावट आई सामने, संचालक सहित कर्मचारियों पर मामला दर्ज
X
Mp Fraud : जबलपुर। वाहन चालकों के वाहनाें में मिश्रित पेट्रोल ड़ालने के मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राहकों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह ज्यादा मात्रा में पानी का प्रयोग किया जा रहा था।

Mp Fraud : जबलपुर। वाहन चालकों (drive) के वाहनाें में मिश्रित पेट्रोल (mixed petrol) ड़ालने के मामले में पुलिस (police) ने पेट्रोल पंप (petrolpump) के संचालक (owner) और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राहकों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह ज्यादा मात्रा में पानी का प्रयोग किया जा रहा था।

मामले की शिकायत के बाद तुरंद ही पुलिस ने संज्ञान लिया और पेट्रोल पंप में जमा पूरे पेट्रोल की जांच कराई गई। ग्राहकों द्वारा की गई शिकायत को पुलिस ने सही पाया और संचालक सहित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पंप की डेसिटी भी ठीक हालत में नहीं है।

ग्राहकों के साथ धोखा

पुलिस की जानकारी के अनुसार जबलपुर के रामपुर चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ धोखा धड़ी का यह खेल पिछले कई दिनों से चल रहा था। इस दौरान यहां पर पेट्रोल ड़लवाने वाले कुछ ग्राहकों के वाहनों में इसका असर पड़ा। मैकेनिक द्वारा ग्राहकों को मालूम हुआ कि वाहन में ड़ाले गये पेट्रोल में ज्यादा मात्रा में पानी होने के कारण वाहन के इंजन में इसका असर पड़ा है।

एक साथ कई वाहन चालकों के साथ हुई इस तरह की घटनाओं ने मामले का खुलासा किया। बुधवार को पेट्रोल पर पर पहुंचे की ग्राहकों ने इस तरह की हुई मिलावाट का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान ग्राहकों ने मामले की शिकायत को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत ही मामले को संज्ञान में लेते हुए पेट्रोल की जांच कराई जिसमें पूरी मिलावट पाई गई। पुलिस ने पंप पर जमा पूरा पेट्रोल जब्त कर लिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Tags

Next Story