सांसद ने तले आलू-बड़े, बोले- 'अटल जी के सपनों का निर्माण कर रही है भाजपा'

खरगोन। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल भगवानपुरा पहुंचे। सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कार्यक्रम के बाद एक होटल में पहुंच कर आलूबड़े तले। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान व भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद पटेल ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल के सपनों का भारत निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा आज़ादी के बाद से पहली बार किसी सरकार ने किसानों के खाते में सीधे राशि डालने की योजना शुरू की है। सांसद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र की भगवानपुरा के 16 हजार किसानों के खातों में योजना के तहत सीधे राशि जमा हुई है। सांसद पटेल ने कहा भाजपा का ध्येय सबका साथ-सबका विकास है। गरीब हो, मज़दूर हो, ठेला चलाने वाला हो, चाय वाला हो भारतीय जनता पार्टी सबका उत्साहवर्धन कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने एक छोटे होटल व्यवसायी के यहां जाकर आलूबड़े बनाकर तलने का काम कर उसका उत्साह बढ़ाया है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के प्रश्न पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुये किसान बिल को किसानों के हित में बताया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS