सीएम ने किया ऐलान मध्यप्रदेश बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाएं रद्द, 12 वीं की हुई स्थागित

सीबीएसई से लेकर हिमाचल और दूसरे प्रदेशों के बाद अब (Madhya Pradesh Government) मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने यहां कोरोना को देखते हुए 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। वहीं (12th Board Exam) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। यह फैसला सरकार ने (Coronavirus) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर किया है। वहीं अब मध्यप्रदेश बोर्ड दसवीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास करेगा। जबकि 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला होना बाकी है। इन्हें अभी स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 12वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते हालात काबू में न आने तक स्थगित रहेंगे। इसके साथ ही परीक्षा की तिथि और टाइमटेबल से 20 दिन पहले इसकी घोषणा की जाएगी। बता दें कि पिछले साल भी 10वीं के छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया था। इस बार भी 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। सभी छात्रों को मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिये जाएंगे। कोरोना संक्रमण के खत्म होने और प्रभाव हिन होने पर ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं की परीक्षा (10th Board Exam) के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि छात्रों को छमाही/प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर ही उन्हें पास किया जाएगा। सभी छातों को स्कूलों द्वारा 100 अंकों में से प्राप्ताकों के आधार पर पास किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि आंतरिक मूल्यांकन के अंक भरने के लिए ओएमआर शीट स्कूलों को भेजी जा चुकी है। इन ओएमआर शीट में विषयवार अधिकतम 20 अंक भरे जाने का प्रावधान है। सभी छात्रों को विषयवार 100 में से प्राप्त अंकों को स्कूल द्वारा 20 अंकों में से से प्राप्त होने वाले अंकों में प्रोराटा आधार में परिवर्तित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS