MP GOVERNMENT : चिकित्सकों की नौकरी अब डीएससीपी के माध्यम से, कैबिनेट का फैसला

MP GOVERNMENT : चिकित्सकों की नौकरी अब डीएससीपी के माध्यम से, कैबिनेट का फैसला
X
MP GOVERNMENT : भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों की नौकरी अब डीएससीपी के माध्यम से होने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसके साथ ही इस विभाग में कर्मचारियों वेतमान पर भी निर्णय लिया गया है।

MP GOVERNMENT : भोपाल। शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinate) की बैठक (Meeting) में स्वास्थ्य विभाग (Department) से जुड़े चिकित्सकों (Doctors) की नौकरी (Job) अब डीएससीपी (DSCP) के माध्यम से होने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। इसके साथ ही इस विभाग में कर्मचारियों वेतमान पर भी निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों की नौकरी अब डीएससीपी के माध्यम से संचालित होगी।

अहम प्रस्तावों पर भी सहमति

मंत्री सारंग ने बताया कि चिकित्सकों के वेतनमान की मांग को लेकर भी कैबिनेट ने मौहर लगाई है। शैक्षणिक संवर्ग के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के ग्रेड पे के लिये 3 वर्ष, 7 वर्ष और 14 वर्ष की सेवा अवधि को स्वीकृति मिल गई है। इसमें 8 हजार, 9 हजार और 10 हजार का वेतनमान मिलेगा, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रदर्शक और ट्यूटर जो एमबीबीएस चिकित्सक है उनकी सेवा अवधि को 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष और 30 वर्ष किया गया है।

इसके साथ ही इन मुद्दों पर कैबिनेट में सहमति दी गई है। जिसमें अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ौतरी करते हुए वर्ग एक को 9 से 18 हजार रु., वर्ग दो को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग तीन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रु. मानदेय किया गया है।'मप्र मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023' को मंजूरी देते हुए सरकार ने मॉब लिंचिंग में पीड़ित की मौत हो जाने पर 10 लाख और घायलों के लिए 4 से 6 लाख रुपए का प्रावधान किया ।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अभियान में रसोइयों के मानदेय में वृद्धि। अब इन्हे दिए जाएंगे 4 हजार रुपए महीना। केन बेतवा लिंक परियोजना में 22 प्रभावित गाँव के 6 हजार से ज्यादा परिवारों के लिए राहत पैकेज को दी मंजूरी। 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' को भी दी गई मंजूरी , प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवारों को होगा फायदा । 6 नए शासकीय महाविद्यालय को कैबिनेट की दी मंजूरी । चिकित्सकों के द्वारा की गई DACP की मांग को दी मंजूरी । शैक्षणिक 3, 7 और 14 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 8, 9 और 10 हजार का वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। MBBS 5, 10, 15 और 10 सेवा अवधि पूर्ण होने पर 8, 9, 10 और 20 हजार रुपए वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।भोपाल के कैलाश नाथ काटजू सिविल अस्पताल जो पहले 100 बिस्तर का था उसे अब 300 बिस्तर का बनाया जाएगा। इसका उन्नयन मात्र एवमं शिशु अस्पताल के रूप में किया गया। 195 नए पदों का होगा सृजन। JEE में 1.5 लाख से नीचे रैंक वाले स्टूडेंट्स को भी अब मेधावी विद्यार्थी का लाभ मिलने के निर्णय को मंजूरी ।

Tags

Next Story