MP GOVERNMENT : एक करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिल स्थगित, शिवराज की सौगात

MP GOVERNMENT : भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह (Praduman Singh Tommar) तोमर ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) की घोषणा अनुसार एक किलोवॉट (One Kg) तक के घरेलू उपभोक्ताओं (Customer) के बकाया बिलों (Bill) की राशि को स्थगित किया गया है। बिलों की जाँच के बाद ही स्थगित बिलों के भुगतान पर निर्णय लिया जायेगा। निर्णय होने तक बकाया राशि पर सरचार्ज नहीं लगाया जायेगा।
तोमर ने बताया कि एक सितम्बर 2023 से एक किलोवॉट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को केवल चालू माह के ही देयक दिये जायेंगे। इस संबंध में सभी विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालक को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
सिविल अस्पताल का भूमिपूजन
बता दें कि प्रदेश में एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता एक करोड़ हैं। इनमें से 69 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं के कुल 4 हजार 15 करोड़ रूपये बकाया हैं। जिला सीधी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए प्रदेश के नागरिकों को बड़ी सौगात दी है।
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित भी है, और समर्पित भी। इसी क्रम में आज ग्राम नौढ़िया, जिला सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तरीय रामपुर नैकिन सिविल अस्पताल का भूमिपूजन किया।मुझे विश्वास है कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही मेरे भांजे-भांजियों को उन्नत शिक्षा भी उपलब्ध हो सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS