MP GOVERNMENT : मुख्य सचिव के एक्सटेंशन का प्रस्ताव, बैंस को तीसरी बार का मौका

MP GOVERNMENT : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary) इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bans) के तीसरे एक्सटेंशन का प्रस्ताव (Proposal) सरकार (Government) ने एक बार फिर भेजा (Send) है। प्रस्ताव की मंजूर हो जाने पर वरिष्ठ आधिकारी इकबाल सिंह के नाम पर यदि विचार पूरा कर लिया गया तो वह फिर से प्रदेश के अगले चीफ सेक्रेटरी होंगे।
अधिकारी इकबाल सिंह का कार्यकाल आगामी 29 नवंबर को पूरा हो रहा है। यह उनका दूसरा एक्सटेंशन है जिसके तहत वह राज्य शासन को अपनी सेवायें दे रहे हैं। अब तक इकबाल सिंह को 6–6 महीने का 2 बार एक्सटेंशन मिल चुका है।
लग रहे कयास
3 दिसंबर को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है, ऐसे में सवाल यह है कि एमपी का अगला मुख्य सचिव कौन होगा ? इसे लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग मुख्य सचिव के नाम पर फैसला लेगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने इकबाल सिंह बैंस के तीसरे एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है। अगर प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया तो इकबाल सिंह ही अगले चीफ सेक्रेटरी होंगे। यदि प्रस्ताव रिजेक्ट हो जाता है तो फिर किसी सीनियर आईएएस अफसर को कार्यवाहक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS