MP GOVERNMENT : कानून व्यवस्था में कोई कमी न आए, शिवराज ने अधिकारियों को दिये निर्देश

MP GOVERNMENT : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shviraj) ने कानून व्यवस्था (Low and Order) को लेकर निर्देश (Direction) देते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ड्यूटी (Deuty) है। कानून व्यवस्था बनाए रखे हम, अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी (Care) में कोई कमी न आए। मेरी भी यही ड्यूटी है।
डीजीपी को निर्देश देते हुए शिवराज ने कहा कि आप भी समीक्षा करते रहें कि तीज त्योहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें। शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं।
प्रदेश में फसलों के नुकसान पर निर्देश देते मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश प्रारंभ हुई है। यह प्रसन्नता की बात है लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। लेकिन चिंता न करें किसानों का कल्याण मेरी सरकार का मिशन है। सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखे जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान हुआ। वहां राहत देंगे, फसल बीमा का पैसा देंगे।क्षति का आकलन कर आरबीसी 6(4) के अंतर्गत देंगे। वास्तविकता के आधार पर आकलन कर हम किसान होने पर राहत देंगे। यह हमारा धर्म कर्तव्य है।
किसानों की बात
शिवराज ने कहा है कि बिजली की आपूर्ति के संबंध में निर्देश बिजली को लेकर अब स्थिति सामान्य है, अभी एक बार और समीक्षा करेंगे। ऊर्जा विभाग के साथ कलेक्टर कमिश्नर भी आपूर्ति की स्थिति देखे। 10 घंटे कृषि के लिए आपूर्ति सुनिश्चित कराए एक सिस्टम कार्य करता रहे कि किसानों को। फसलों का नुकसान न हो इसके लिए एडवाइज और समुचित निर्देश देते रहे हैं। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक जरूर करा लें। बांध में पानी है तो बैठक कर तय करे कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराए।
खाद्य आपूर्ति को लेकर निर्देश-खाद्य की आपूर्ति सुनिश्चित करना कलेक्टर की ड्यूटी है। समय पर बताएं यदि कहीं कमी हैं तो जिले में आकलन कर ले कहीं कोई गैप है तो अभी बताए- कलेक्टर कमिश्नर रबी की फसल की बोनी के पहले पूरा आकलन कर विभाग को बताए जल जीवन मिशन के संबंध में निर्देश-जल जीवन मिशन के कामों की समीक्षा कर ले-सिस्टम बनाए और जांचे कि कहीं कोई कमी न रह जाए-व्यवस्था डिसेंट्रलाइज्ड करें। रिस्टोरेशन का काम सही से हो जाए योजनाओं के क्रियान्वयन पर निर्देश हितग्राही मूलक योजनाएं समय पर भुगतान होता रहे चुनाव की व्यवस्था के कारण कोई दिक्कत न हो , योजनाएं संचालित होती रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना भी जल्दी ला रहे हैं। इस योजना में वो गरीब रहेंगे जिनके नाम पीएम।आवास में नहीं जुड़े, उनके आवेदन मंगा रहें है। उनकी सूची बनेगी , आप ध्यान देंगे कि इस सूची बनाने में कोई अनैतिक कार्य न शुरू हो जाएं परसो ही लाडली बहना दिवस है, ग्वालियर से बहनों के खाते में पैसा डालूंगा 14 सितंबर को पीएम मोदी बीना पधार रहे है 50 हजार करोड़ का निवेश आ रहा है बीना रिफायनरी में इसके अतिरिक्त अलग अलग निवेश हमने कार्यक्रम में जोड़े है , कुल 2 लाख करोड़ के काम होने है रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS