MP : राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर, विशेषज्ञों की निगरानी में हो रहा इलाज

MP : राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर, विशेषज्ञों की निगरानी में हो रहा इलाज
X
शनिवार को जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया, डॉक्टरों की टीम कर रही मॉनिटरिंग। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल/ लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालजी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

85 साल के टंडन को गुरुवार को राज्यपाल को बुखार, पेशाब करने में तकलीफ और सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हुई। शनिवार को जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया। मेदांता हॉस्पिटल में रात में ही डॉक्टरों को उनका ऑपरेशन करना पड़ा था। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया था कि, ''वह (टंडन) कल से वेंटिलेटर पर हैं।'' टंडन (85) को 11 जून की सुबह सांस लेने में दिक्कत, पेशाब करने में परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।

उन्हें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल ने कहा कि टंडन के पेट में हुए रक्तस्राव के कारण उनका आपात स्थिति में ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के मुताबिक उनका ऑपरेशन कामयाब रहा और उन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को उनके फेफड़ों, गुर्दे और यकृत में समस्याएं पैदा हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उनका हाल-चाल पूछा है।

Tags

Next Story