MP GOVT REPORT CARD : युवा संगठनों ने जारी किया शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड , जानें कितने मिले नम्बर

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर है और दोनों के द्वारा ही जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न वादे किए जा रहे हैं । इस क्रम में कल रविवार को भाजपा सरकार ग्वालियर में अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने वाली है । जिसको केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जारी किया जाना है ।
शिवराज सरकार को विभिन्न विषय मे 0 नम्बर देकर फेल किया गया
लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के कई युवा संगठनों के द्वारा शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर 0 नंबर वाला रिपोर्ट कार्ड शेयर किया जा रहा है । ऐसा ही एक रिपोर्ट कार्ड एमपी युवा शक्ति नामक संगठन ने ट्विटर पर पोस्ट किया है । जिसमे शिवराज सरकार को विभिन्न विषय मे 0 नम्बर देकर फेल किया गया है । इस रिपोर्ट कार्ड को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के द्वारा रिपोर्ट किया गया है ।
क्या किया है ट्विट
एमपी युवा संगठन ने इस रिपोर्ट कार्ड को पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड एक लाख भर्ती की घोषणा सितम्बर 2021 से शुरु हो गयी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं कर पाए। 60000 भर्ती आयी उसमे से 43000 पूरी हुई बाकी पदो पर नियुक्ति रुकी है।लेकिन हर भाषणों मे बराबर एक लाख भर्ती की घोषणा होती रही।
#एक_लाख_भर्ती_का_जुमला @yuvahallabol
शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड
— || MP Yuva Shakti || (@MPYuvaShakti) August 19, 2023
एक लाख भर्ती की घोषणा सितम्बर 2021 से शुरु हो गयी थी लेकिन आज तक पूरी नहीं कर पाए। 60000 भर्ती आयी उसमे से 43000 पूरी हुई बाकी पदो पर नियुक्ति रुकी है।
लेकिन हर भाषणों मे बराबर एक लाख भर्ती की घोषणा होती रही।#एक_लाख_भर्ती_का_जुमला@yuvahallabol pic.twitter.com/tkXMDh2Jre
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS