MP HEALTH CARE : शिविर में निशुल्क दवाएं वितरित, मंत्री कमल पटेल का मनाया जन्म दिन

MP HEALTH CARE : हरदा। जिले में कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) के जन्मदिवस (Birthday) के अवसर पर खिलता कमल (Louts) जन कल्याण सामाजिक संस्थान (Organization) के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर (Free Health camp) का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। शिविर का शुभारंभ मंत्री पटेल ने किया।
शिविर में चिकित्सकों की टीम और स्टेडियम में तैनात मेडिकल स्टाफ का स्वागत करते हुए मंत्री पटेल ने अभिवादन किया। जहां डाक्टरों की टीम ने सबसे पहले मंत्री पटेल का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। शिविर में हजारों की संख्या में महिला, पुरूष पहुंचे जिन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
जरूरी सुझाव
गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का निशुल्क उपचार हो सके। इसके लिए मंत्री पटेल ने चिकत्सीय डायरेक्टर रोहित पंडित से दूरभाष पर चर्चा करते हुए भोपाल में एडमिट कराने का परामर्श लिया। जिस पर गंभीर बीमारीयो से ग्रसित मरीजों के निशुल्क इलाज को लेकर डायरेक्टर पंडित ने अपनी सहमति दी।
हरदा जिले में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए मंत्री पटेल को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाईयां देते हुए ईश्वर से उनकी चुनावी जीत की कामना की। नेहरू स्टेडियम में आयोजित शिविर में ही निशुल्क उपचार करते हुए डाक्टरों की टीम ने मरीजों को निशुल्क दवाएं देते हुए रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी सुझाव भी दिया। स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान रखने की सलाह मरीजों को दी गई। गंभीर रूप से बीमार लोगाें को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS