MP HEALTH NEWS : चीनी इन्फ्लूएंजा से निपटने की गाइडलाइन जारी, बेड़ आरक्षित

MP HEALTH NEWS : ग्वालियर। लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा (Health Service) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के बाद राज्य सरकार (State Government) ने चीनी इन्फ्लूएंजा (Chinese influenza) संक्रमण से निपटने के लिए गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है। ग्वालियर के तीन अस्पतालों में इस बीमारी से पीडित मरीजों के लिए बेड आरक्षित कर दिये गये हैं।
चीनी इन्फ्लूएंजा जैसे घातक संक्रमण के इलाज के लिए सीएमएचओ ने दवाओं की जानकारी ली है। इस वायरस के खतरे को देखते हुए प्लानिंग की गई है। सीएमएचओ के आदेश में जिला अस्पताल मुरार में पांच बेड सिविल अस्पताल हजीरा और लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह में दो-दो बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गये हैं।
चीन से फिर फैला वॉयरस
सीएमएचओ की ओर से इस संक्रमण से निपटने के साथ ही बच्चों को लगने वाली दवाओं, नेबुलाइजर मशीन व उसकी दवा, एंटी एलर्जी दवाएं सांस रोग में उपयोग में होने वाली दवाएं पहुंचने के लिए भी निर्देश दिए गये हैं।
कोरोना के बाद चीनी इन्फ्लूएंजा जैसा घातक संक्रमण चीन से फैलना शुरू हुआ है। अब इस वॉयरस की एंट्री भारत में भी हो गई है। फैल रहे रहस्यमयी निमोनिया को लेकर डब्ल्यूएचओ पहले ही गाइडलाइन जारी कर चुका है। भारत सरकार ने इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए सभी राज्यों को सक्रिय कर दिया है। खबर है कि चीन में छोटे बच्चों में सांस से संबंधित बीमारी माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर सभी देशों को अलर्ट जारी किया है। बता दें कि काेरोना संक्रमण के मामले भी संगठन ने सभी देशाें को पूर्व से ही अलर्ट कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS