MP : दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के धुलकोट में रविवार दोपहर एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना में दुकान में रखा लाखों का किराना सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने व सामान बचाने की कोशिश में दुकान संचालक भी झुलस गया, जिसे भगवानपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। भगवानपुरा पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
घटना भगवानपुरा क्षेत्र की है, जहां धुलकोट से करीब एक किमी दूर स्थित किराना व्यवसायी विजय मालवीय की दुकान में अचानक आग लगाई। देखते-देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची लेकिन उसके पूर्व ही दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। इधर आग लगने से घबराये दुकान संचालक विजय मालवीय ने सामान बचाने की कोशिश की लेकिन भीषण आग के आगे उसका प्रयास नाकाफ़ी रहा बल्कि आग से उसके हाथ झुलस गये। इधर मौका मुआयना बाद भगवानपुरा थाना प्रभारी एसआई विश्वेसर कुरील ने बताया कि आग की घटना में दुकान में रखा करीब ढाई लाख रुपये मूल्य का किराना सामान जलकर खाक हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS