MP : कोविड-19 बजट में भारी गड़बड़ी, हटाये गये सीएमएचओ, कई डॉक्टर राडार में

रीवा। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते हालात खौफनाक और बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं परिस्थित्तियों का फायदा उठाकर रीवा जिले में कोविड-19 बजट में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। इस शिकायत के बाद हरकत में आये प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में छापा मारते हुए कागजात जब्त कर लिए है। कार्यालय में कोविड और एनएचएम की राशि में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।
आरोप है कि रीवा में कोविड महामारी की राशि में जमकर बंदरबाट हुआ है। कोरोना स्टाफ की भर्ती, पीपीई किट, उपकरण, दवाइयों और अन्य खरीदी में शासन की राशि को खुर्दबुर्द कर दुरुपयोग किया गया है। यह मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सीएमएचओ आरएस पांडेय को पद से हटा दिया गया और मामले की जांच प्रशासन को सौंप दी गई है।
कोविड और एनएचएम के फंड में भ्रष्टाचार सहित अन्य भारी अनियमिताओं की शिकायतें हुई हैं। प्रशासन की टीम ने दफ्तर में छापा मार दस्तावेज, कैश बुक, बिल बाउचर और अन्य कागजात जब्त किये हैं। इस कार्रवाई के बाद से सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया है। पूर्व सीएमएचओ सहित कई डॉक्टर राडार में है। बिना मांग पत्र और टेंडर के ही अपने चहेती फर्म को करोड़ों का भुगतान किया गया है। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें डॉ. आर एस पाण्डेय को पद से हटाकर जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS