MP : खाकी का खौफ खत्म ? रेत माफिया ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाया ट्रैक्टर

MP : खाकी का खौफ खत्म ? रेत माफिया ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाया ट्रैक्टर
X
रेत माफिया के हौसले बुलंद, तीन ट्रैक्टरों से अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश देने के बाद भी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर से ही लगातार रेत माफिया के आतंक की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रेत माफिया ने आरक्षक पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा दी। इस हमल में आरक्षक के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।

यह पूरा मामला रेहटी के जहाजपुरा रेत खदान का है, जहां देर रात को कीर मकोडिया के तीन ट्रैक्टरों से अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड दल बल के साथ पहुंचे, जहां आरक्षक धर्मेन्द्र ने अवैध तरीके से रेत ले जाते ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरक्षक धर्मेंद्र के ऊपर ही रेत से भरी टेक्टर ट्राली चढ़ा दिया। गंभीर हालत में आरक्षक को होशंगाबाद रिफर किया गया है।

इसले पहले सीहोर के नसरुल्लागंज के लाड़कुई पुलिस चौकी के सामने जहां रेत माफियाओं आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान रेत माफिया ने जमकर उत्पात मचाया था। विवाद के दौरान तीन बार हवाई फायरिंग भी हुई। शोर शराबा सुनकर जब पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो बदमाश पुलिस चौकी में घुस गये और पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। मजबूरन पुलिसकर्मियों को चौकी छोड़कर मौके से भागना पड़ा था।

बता दें यह पूरी घटना सीएम शिवराज सिंह चौहान की गृह जिले में घटित हुई है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने तस्करों, सेक्स रैकेट और माफियाओं पर शिकंजा कसने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद रेत माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।

Tags

Next Story