MP LEADER : गिरीश गौतम ने उदयपुर में सीपीए के 9वे सम्मेलन में किया सम्बोधित, कहा-जनप्रतिनिधियों पर जिम्मा

MP LEADER : गिरीश गौतम ने उदयपुर में सीपीए के 9वे सम्मेलन में किया सम्बोधित, कहा-जनप्रतिनिधियों पर जिम्मा
X
MP LEADER : उदयपुर। मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सदन औऱ उनके जनप्रतिनिधियों को मौजूदा समय में जनता का विश्वास अर्जित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि जनता का विश्वास सदन और जनप्रतिनिधि पर बना रहे इसके लिये सारगर्भित प्रयास की आवश्यकता है।

MP LEADER : उदयपुर। मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने संगोष्ठी को सम्बोधित (Speech) करते हुए कहा कि सदन (Assembly) औऱ उनके जनप्रतिनिधियों (Leaders) को मौजूदा समय में जनता (Public) का विश्वास अर्जित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि जनता का विश्वास सदन और जनप्रतिनिधि पर बना रहे इसके लिये सारगर्भित प्रयास की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि सदनों के प्रति जनता का विश्वास कम ना हो इसके लिए सरकार, विपक्ष और विधानसभा को मिलकर समन्वित सहयोग के साथ आगे बढ़ना चाहिये। विधानसभाओ के संचालन और उसकी घटती कार्यावधि को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे जनप्रतिनिधि न तो स्वयं राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे सकते हैं और न ही जनता की उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं।

कार्यक्रम में यह है शामिल

गौतम ने कहा कि संसदीय व्यवस्था के मद्देनजर बेहतर प्रयासों के लिए सभी संसदीय संस्थाओं के समन्वित पोर्टल निर्माण की आवश्यकता बताते हुए उन्होने कहा कि इससे सारे लोकतांत्रिक सदन एक दूसरे से जुड़ जाएंगे और इससे उनको शंकाओं का समाधान करने में भी मदद मिलेगी।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सीपीए के हेडक्वार्टर के इआल लिडेल, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और राजस्थान सीपीए के संजय लोढ़ा सहित मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सीपीए क्या है

सीपीए 1911 में स्थापित होने के बाद से हमेशा संसद सदस्यों द्वारा विशेष रूप से जनप्रतिनिधि संस्था सदस्यों के लिए देखरेख करने वाला एक संगठन है। यह उच्चतम मानकों पर जांच करने, सलाह देने और समर्थन करने और प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहा हैं।

इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष/उप सभापति राज्य सभा/मुख्यमंत्री राजस्थान/सीपीए अध्यक्ष (इंग्लैंड) तथा भारत के सभी राज्यों के विधानसभा /विधान मंडल अध्यक्ष/सभापति तथा उपाध्यक्ष/उप सभापति के अलावा सभी विधानसभा के प्रमुख सचिव/सचिव एवं प्रमुख अधिकारीयो के अलावा लोकसभा सचिवालय महासचिव शामिल हुए है।


Tags

Next Story