MP liquor shops closed : शराब की दुकान बंद होने के पहले उमड़ी भीड़, 48 घंटे के लिए सील

MP liquor shops closed : शराब की दुकान बंद होने के पहले उमड़ी भीड़, 48 घंटे के लिए सील
X
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी अमले ने जिले की सभी 87 शराब दुकानों को बुधवार शाम 5 बजे सील कर दी गई।

भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी अमले ने जिले की सभी 87 शराब दुकानों को बुधवार शाम 5 बजे सील कर दी गई। गुुरुवार को ये दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी और शुक्रवार शाम पांच बजे या मतदान समाप्ति के बाद ही खुलेंगी। बुधवार को इन दुकानों पर भीड़ उमड़ी। इधर, आबकारी अमले ने इन शराब दुकानों के अलावा जिलेभर में अवैध रूप से बिकने वाली शराब की निगरानी भी बढ़ा दी है। यह टीम अगले तीन दिनों तक पूरे 24 घंटे तीन शिफ्टों में तैनात रहेगी।

राशि करीब 9 करोड़ रुपए होती है

इन तीन दिनों में शराब का 9 करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित होगा। इनमें सरकार का रेवेन्यू (लाइसेंसी फीस) 6.54 लाख रुपए शामिल है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक (48 घंटे के लिए) जिले में ड्राई डे घोषित किया है। इसी तरह 3 दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा। जिले में शराब की 87 शराब दुकानें है। इन दुकानों का साल भर का शराब ठेका 798 करोड़ रुपए में गया है। इस हिसाब से सरकार को रोजाना की लाइसेंसी फीस (रेवेन्यू) 2.18 करोड़ रुपए मिलती है। दुकानदारों को इसकी लागत डेढ़ गुना पड़ती है। इस तरह हर दिन तीन करोड़ रुपए की शराब का कारोबार होता है। तीन दिन के हिसाब से यह राशि करीब 9 करोड़ रुपए होती है।

Tags

Next Story