SHAHDOL NEWS; MP लोकायुक्त ने भ्रष्टाचारी सरपंच व पंच पति को किया गिरफ्तार, इस काम के एवज में 50 हजार रिश्वत लेते धराए

शहडोल: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए दिन रात काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी रिश्वतखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आज सरपंच व पंच पति को 50 हजार की घूस लेते आरोपी को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मटेरियल सप्लाई काम के एवज में मांगी थी घूस
बता दें कि रिश्वतखोरी का ताजा मामला शहडोल जिला मुख्यालय स्थित पांडव नगर का है। जहां लोकायुक्त की टीम ने फरयादी की शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार फरयादी अहजाद अहमद जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैकी में स्टॉप डैम निर्माण के लिए मटेरियल सप्लाई का काम कर अपना गुजारा करता था। लेकिन कुछ समय पहले सरपंच ने सप्लाई के काम पर रोक लगा दी और काम दोबारा शुरू करने को लेकर अहजाद से एक लाख रूपए की मांग की थी।
रीवा लोकायुक्त ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस दौरान सरपंच की बात मानते हुए अहजाद ने सौदा 80 हजार में तय किया। लेकिन इस बात की जानकारी फरयादी ने लोकायुक्त को दे दी। जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल करते हुए लोकायुक्त ने सरपंच व पंच पति को पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद फरयादी द्वारा 50 हजार रुपए की पहली किस्त देने के दौरान चाय की टपरी पर रीवा लोकायुक्त की 12 सदससीय टीम ने ग्राम मैकि सरपंच मग्गू बैगा व सहयोगी पंच पति सलीम को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ थाने में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS