MP LOKAYUKTA : महिला अधिकारी रिश्वत लेते धराई, लोकायुक्त से लगाई माफी की गुहार

MP LOKAYUKTA : महिला अधिकारी रिश्वत लेते धराई, लोकायुक्त से लगाई माफी की गुहार
X
MP LOKAYUKTA : रीवा। एक महिला अधिकारी को बड़ी रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथो धर दबोचा है। अपनी इस भयानक गलती पर महिला अधिकारी बुरी तरह से डर और सहम भी गई और अधिकारियों से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाती रही।

MP LOKAYUKTA : रीवा। एक महिला अधिकारी (Female Officer) को बड़ी रिश्वत (Bribe) लेने के मामले (Case) में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम (Team) ने रंगे हाथो धर दबोचा (Arrest) है। अपनी इस भयानक गलती पर महिला अधिकारी बुरी तरह से डर और सहम भी गई और अधिकारियों से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाती रही। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त महिला पर सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की अगुवाई में यह बड़ी कार्यवाई की गई है। लोकायुक्त संगठनों रीवा की टीम ने उमरिया जिले में पदस्थ आबकारी अधिकारी रानी गुप्ता के बारे में रूपये लेकर काम करने के मामले में यह कार्रवाई पूरी की गई है। आरोपी महिला अधिकारी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अब पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

काम करने के एवज में लाख रूपये

रानी गुप्ता पर आरोप है कि वह फरियादी से उसका काम करने के एवज में 1लाख 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की थी। इसी रिश्वत को लेते हुए रिनी गुप्ता ट्रैप हो गईं और फिर लोकायुक्त ने अपनी बनाई योजना के अनुसार काम करना शुरू कर दिया। रिनी गुप्ता पर की गई कार्रवाई के बाद से प्रदेश भर के विभागों में हड़कंप मच गया। जिसकी चर्चा सभी जगह की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रानी गुप्ता ने फरियादी से उसका काम करने के लिए लाखों रूपयों की मांग की थी। इतनी बड़ी रकम फरियादी के लिए इक्क्ठा करना मुश्किल था। हार कर फरियादी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। योजना के अनुसार रिनी गुप्ता जैसे ही फरियादी से रूपये लीं उसी दौरान ही लोकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान रानी गुप्ता रोने गिड़गिड़ाने लगी और कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है माफ कर दीजिए। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अफसर को फारेस्ट रेस्ट हाउस ले जा कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Tags

Next Story