mp family court : घरेलू विवाद के चलते अलग हुए पति-पत्नी अब फिर से रहेंगे एक साथ, महिला थाने में औपचारिक मिलन

mp family court : घरेलू विवाद के चलते अलग हुए पति-पत्नी अब फिर से रहेंगे एक साथ, महिला थाने में औपचारिक मिलन
X
mp family court : मुरैना। शादीशुदा जोड़ों के बीच घरेलू विवाद के चलते हुए अलगाव को दूर करते हुए परिवार परामर्श केंद्र ने इनकी जिंदगी में फिर से खुशहाली लाने का एक और अवसर दिया है।

mp family court : मुरैना। शादीशुदा जोड़ों (married couple) के बीच घरेलू विवाद के चलते हुए अलगाव को दूर करते हुए परिवार परामर्श केंद्र (centere) ने इनकी जिंदगी (life) में फिर (again) से खुशहाली (happy) लाने का एक और अवसर दिया है। शादी के पवित्र बंधन में बंधे इन जोडों ने सात जन्माें तक एक-दूसरे का जीवनभर साथ देने की कसमें पहले खाईं थी जो बीच में ही विवाद के चलते टूट गई थी।

एक बार और अवसर मिलने से इन शादीशुदा लोगों के चेहरे पर खुशियों के भाव देखने को मिले। अब ये सभी शादीशुदा पति-पत्नी पुराने विवादों को दरकिनार करते हुए फिर से वही वचन किया है कि दुबारा मौका मिला है तो अब वे जीवनभर एक दूसरे के साथ ही रहेंगे।

5 शादीशुदा जोडों ने ली कसमें

मुरैना में परिवार परामर्श केंद्र ने इन जोडों की कांउलिंग करते हुए इन्हें फिर से एक किया है। महिला पुलिस थाने में इन जोडों के मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें पति-पत्नी एक बार फिर से एक दूसरे के सामने आकर शादी वाले दिन के एहसासों को लेकर एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए शादी के वचनों को पूरा करने का फैसला किया है।

महिला थाने में 5 शादीशुदा जोडों का औपचारिक मिलन कराया गया। इस मौके पर पति-पत्नी के परिवार के लोगों के साथ ही महिला पुलिसकर्मी इस शादी का गवाह बनीं और सभी को उनके जीवन की शुभकामनाएं दी गई। घरेलू विवाद के चलते इन जोडों ने एक दूसरे से अभी अलग रह रहे थे। काउंलिंग के दौरान और पुर्नविवाह से पहले इन जोडों ने अपनी अपनी गलतियां मानते हुए एक बार फिर साथ में जिंदगी बसर करने का फैसला किया है।



Tags

Next Story