MP : शादीशुदा प्रेमी ही निकला कातिल, किशोरी के कंकाल मामले में हुआ खुलासा

MP : शादीशुदा प्रेमी ही निकला कातिल, किशोरी के कंकाल मामले में हुआ खुलासा
X
16 वर्षीय किशोरी का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप। पढ़िए पूरी खबर-

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में 16 वर्षीय किशोरी का कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपी और किशोरी के बीच प्रेम संबंध था लेकिन आरोपी पहले से शादीशुदा था। जब किशोरी ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह मामला कोतवाली थाना के शाशन चौकी का है, जहां रविवार को 16 वर्षीय किशोरी का कंकाल मिलने के मामले में आज बैढ़न कोतवाली में खुलासा करते हुए पुलिस ने मोहम्मद आलम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी का आरोपी मोहम्मद आलम के साथ प्रेम प्रसंग था और उससे फोन पर बातचीत होती थी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी मोहम्मद आलम ने कबूल किया है कि उसका किशोरी के साथ शारीरिक संबंध भी था। किशोरी शादी के लिए दबाव बना रही थी जबकि आरोपी पहले से ही शादीशुदा था इसलिए उसने किशोरी से शादी करने को इंकार कर दिया।

जिसके चलते किशोरी पुलिस को रिपोर्ट करने की बात कह रही थी, जिसके बाद आरोपी ने 18 जून को किशोरी को रास्ते से हटाने के लिए मकरोहर के मुड़कटवा गोदराडाड में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट के अलावा विभिन्न धाराएं लगाई गई है। घटना में परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से लेकर जांच प्रक्रिया तक मे बिना लेटलतीफी की है और घटना में एक नहीं बल्कि कई अन्य आरोपी शामिल हैं। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे का कहना है कि घटना की बारीकियां से नगर पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में जांच करवाई जा रही है। जो भी आगे तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि 18 जून को मकरोहर गांव की रहने वाली 16 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने थाने में दी थी जिसके बाद रविवार को युवती का शव बरामद किया गया था। परिजनों की मांग है कि घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story