MP Metro : एल्सटोन कंपनी के सावली वड़ोदरा गुजरात यूनिट से मेट्रो इंदौर के लिए रवाना

भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन कोच वाली पहली ट्रेन एल्सटोन कंपनी के सावली वड़ोदरा गुजरात स्थित यूनिट से इंदौर के लिए रवाना हो गई है। यह ट्रेन इंदौर में 31 अगस्त तक पहुंच जाएगी, जबकि अगले हफ्ते एक और मेट्रो ट्रेन वहीं से भोपाल के लिए रवाना होगी, जो 15 सितंबर तक यहां पहुंच जाएगी।
मेट्रो रन का ट्रायल अगले माह होना तय
इंदौर मेट्रो के पहुंचने से पहले भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क में रखे मेट्रो मॉक का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इससे भोपाल के लोगों को मेट्रो देखने और उसकी कार्यप्रणाली को समझने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश मेट्रो कंपनी अधिकारियों के अनुसार प्रबंध संचालक मनीष सिंह सितंबर माह मे होने वाले मेट्रो ट्रायल रन के मद्देनजर कार्यों को लेकर अधिकारियों से निरंतर अपडेट ले रहे हैं। यही कारण है कि मेट्रो रन का ट्रायल अगले माह होना तय हो गया है।
तीन कोच की मेट्रो के डिब्बे की लंबाई-चौड़ाई बेहतर
तीन कोच की मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे की लगभग 2-9 मीटर चौड़ाई, 22 मीटर लंबाई एवं ऊंचाई 5 मीटर होगी। मेट्रो कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इंदौर पहुंचने पर गांधीनगर डिपो में 4 पॉइंट जेक जो कि आधुनिक तकनीक की मशीन है, उससे ट्रेन को अनलोडिंग बे पर अनलोड किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही मॉक ट्रायल और ट्रायल मूबमेंट का भी सफल परीक्षण इंदौर शहर में किया जा चुका है, जिसमे रोड की चौड़ाई, ट्रेन का भार, रोड के मोड़ घुमाव आदि की जांच सफलतापूर्वक की जा चुकी है। एमडी मनीष सिंह द्वारा निर्देश दिए कि अनलोडिंग बे पर सेफ्टी संबंधी सभी तैयारियां कर ली जाएं एवं दिन रात कार्य कर प्रायोरिटी रूट पर ट्रायल रन को सफलतापूर्वक करने का प्रयास करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS