MP Metro Project : इंदौर और भोपाल की मेट्रो ने लिया ‘स्टार्ट’, अपनी मेट्रो को जानिए?

MP Metro Project : इंदौर और भोपाल की मेट्रो ने लिया ‘स्टार्ट’, अपनी मेट्रो को जानिए?
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। जबकि, भोपाल में गांधी जयंती के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। जबकि, भोपाल में गांधी जयंती के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे। इंदौर में ट्रायल लगभग 6 किलोमीटर का होगा। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह इंदौर व भोपाल में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल के संबंध में लगातार स्थल निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार पिछले दो दिन से मेट्रो ट्रायल रन के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निरीक्षण के मौके पर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सभी अधिकारी मौजूद थे।

मेट्रो में एडवांस क्वालिटी के कोच

अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन में एडवांस क्वालिटी के कोच बनाए गए हैं। मेट्रो ट्रेन में विश्व स्तर की उन्नत तकनीकी का उपयोग किया गया है। यह ट्रेन ड्राइवर लैस भी चल सकेंगी। ट्रेन में ड्राइवर लैस कंट्रोलिंग सिस्टम उपलब्ध है। इसे कंट्रोल सेंटर से भी चलाया जा सकेगा। शुरूआत में ड्राइवर द्वारा ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा। अभी मेट्रो ट्रेन तीन कोच की रहेगी। जिसमें एक कोच में 300 लोग यात्रा कर सकेंगे। इस तरह एक मेट्रो ट्रेन में 900 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे। इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें लगभग 7 लाख लोग सफर कर सकेंगे।

अपनी मेट्रो को जानिए?

स्वच्छ वातावरण, किफायती सुरक्षित व आरामदायक परिवहन

ट्रेन व स्टेशन में अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली, कोच में स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम

प्रतिदिन 7 लाख यात्री परिवहन क्षमता, गति 80 किमी प्रतिघंटा

नेशनल कॉमन मोटिलिटी कार्ड पर स्वचालित टिकटिंग

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए निर्धारित एवं स्वचालित दरवाजे

स्टेशन एवं ट्रेन में यात्री सूचना प्रदर्शन प्रणाली

भविष्य में 2 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलाने की क्षमता

स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कस्टमर केयर सेंटर

बिजली की खपत कम करने के लिए स्टेशन और डीपी पर सौर ऊर्जा उत्पादन

Tags

Next Story