MP METRO : शिवराज ने मेट्रो मॉडल कोच का किया उद्घाटन, कहा - सरकार का था मेट्रो सिटी बनाने का सपना

MP METRO : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) स्मार्ट सिटी पार्क (Smart City Park) भोपाल (Bhopal) में मेट्रो मॉडल कोच (Metro Model Coch) का उद्घाटन (Opening) करते हुए कहा कि 'भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का उद्देश्य हमारी सरकार हमेशा से ही सपना था। इन शहरों में अब सितंबर से ट्रायल रन किया जायेगा।
शिवराज ने कहा कि मेट्रो सिटी के काम के बीच में 15 महीने की रूकावट आ गई थी। बीच में कमलनाथ की सरकार थी उस दौरान कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से शुरू किया। जिसका परिणाम अब प्रदेश की जनता के सामने हैं।
14 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
शिवराज ने कहा कि प्रदेश के विकास का परिणाम अब यहां की जनता के सामने है जिसे लागे देख रहे हैं। मेट्रों के ट्रायल की बात करते हुए शिवराज ने कहा कि सितंबर महीने में हम भोपाल और इंदौर में इसका ट्रायल रन करेंगे। उन्हाेंने कि आगामी अप्रैल - मई महीनों तक इन शहरों में मेट्रो का संचालन होने लगेगा। जिसका फायदा यहां की जनता को मिलेगा।
बता दें कि सरकार के इस प्रोजेक्ट पर 14 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। मेट्रो मॉडल कोच मेट्रो ट्रेन का वास्तविक मॉडल है। मेट्रो मॉडल कोच को बच्चों एवं आमजन के अवलोकन कर सकेंगे। भोपाल में 5 किमी एवं इंदौर में 6 किमी लम्बाई के मेट्रो ट्रॉयल रन की तैयारी तेजी से की जा रही है। भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज एवं ब्लू लाइन निर्माणाधीन है, जिसकी कुल लम्बाई 31 किमी और लागत 7 हजार करोड़ रुपए है। ऑरेंज लाइन करोंद चौराहा से एम्स तक 17 किलोमीटर और ब्लू लाइन भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 14 किलोमीटर की लम्बाई की है। ऑरेंज लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। इंदौर मेट्रो में येलो लाइन निर्माणाधीन है। इसकी कुल लम्बाई 31 किलोमीटर एवं लागत 7500 करोड़ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS