MP Metro Trial Run : मेट्रो ट्रायल रन अगले माह तय, अंतिम तैयारियों का जायजा लेने भोपाल के बाद इंदौर पहुंचे एमडी

भोपाल। मेट्रो ट्रायल रन के लिए भोपाल व इंदौर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पिछले दिनों भोपाल में मेट्रो ट्रैक, स्टेशन व अन्य तैयारियों का जायजा लेने के बाद व प्रगंध संचालक मनीष सिंह ने शुक्रवार को इंदौर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और शेष बचे कामों को पूरा करने के लिए चौबीस घंटे निर्माण कार्य चलते रहने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के अनुसार प्रबंधन संचालक भोपाल से इंदौर पहुंचते ही मेट्रो डिपो पहुंचे, जहां से मेट्रो का संचालन व्यवस्था होने के साथ ही गुजरात से रवाना हो चुकीं मेट्रो ट्रेन भी पहुंचेंगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस माह के अंत तक भोपाल व इंदौर की मेट्रो ट्रेन आ जाएंगी। अधोसंरचना संबंधी सभी कार्य इस माह होंगे पूरे मेट्रो रेल कंपनी अधिकारियों के अनुसार इस के माह अंत तक ट्रायल रन के सभी अधोसंरचना संबंधी कार्य कर लिए जाएंगे। इसके अलावा जो काम बचेंगे, वो ट्रायल रन के बाद भी पूरे हो सकते हैं।
तीन कोच की रहेगी मेट्रो ट्रेन
एल्सटोम कंपनी द्वारा सावली बड़ोदरा में तीन कोच की मेट्रो ट्रेन तैयार की जा रही है। एक डिब्बे की 2.9 मीटर चौड़ाई व 22 मीटर लंबाई है। यह ट्रेन रवाना करने की प्रोसिस पूरी करने के लिए 22 अगस्त को मेट्रो कंपनी के निदेशक शोभित टंडन सावली जा रहे हैं। 10 दिन के अंदर यह ट्रेन इंदौर पहुंच जाएगी। डिपो में 4 पॉइंट आधुनिक तकनीक के जेक हैं, जिससे ट्रेन को अनलोडिंग किया जाएगा। इंदौर में मॉक ट्रायल ऑफ ट्रेलर फॉर मूबमेंट का ट्रायल हो चुका है। इंदौर में इसके अलावा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के पहले टेस्ट ट्रैक एवं वायाडक्ट पर ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। साथ मे सेफ़्टी परीक्षण एवं अन्य आवश्यक जांच की जाएगी। साथ ही स्टेशन पर लगे एस्के लेटर, लिफ्ट आदि का भी ट्रायल करके जांच की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS