MP Metro Trial Run : इंदौर में 30, भोपाल में 3 अक्टूबर को मेट्रो ट्रेन का होगा ट्रायल रन

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन सुविधा आम लोगों को देने के लिए इंदौर में 30 सितंबर को मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस में मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर इंदौर इलैया राजा टी से इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।इंदौर में मुख्यमंत्री के साथ ही क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी और अन्य जनप्रतिनिधि ट्रायल रन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इंदौर में ट्रायल 6 किलोमीटर का रहेगा। मेट्रो ट्रेन तीन कोच की होगी। इसकी यात्री क्षमता 900 रहेगी। भविष्य में इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेन संचालित होंगी जो लगभग सात लाख यात्रियों को सफर करवाएंगी।
सीएम ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने भोपाल में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन की तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की। एमडी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के लिए विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एडवांस क्वालिटी के कोच निर्मित किए गए हैं। रानी कमलापति से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयारी की जा रही है। भोपाल के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS