mp mid career training : 2 दर्जन कलेक्टर सहित 90 अफसरों की होगी मिड कैरियर ट्रेनिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के दो दर्जन से अधिक कलेक्टरों सहित 90 से अधिक आईएएस अधिकारी अगले साल जनवरी-फरवरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे। यदि कलेक्टर इस ट्रेनिंग पर जाते हैं तो इस दौरान एडीएम और कलेक्टरों के नीचे पदस्थ अफसर प्रभारी कलेक्टर के रूप में जिलों का मोर्चा संभालेंगे।हालांकि अफसरों को चुनाव खत्म होने के बाद ट्रेनिंग के लिए जाना होगा। केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22 जनवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच होने वाले फेज तीन के 20वें चरण की इस मिड कैरियर प्रशिक्षण में राज्य के अफसरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। यह प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में होगा। एक सप्ताह के लिए ये अफसर विदेश भी जाएंगे। इस प्रशिक्षण में 2009 से लेकर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल होंगे
इन बैच के अफसरों के नाम किए शामिल
2009 - तरुण पिथोड़े, प्रियंका दास, प्रीति मैथिल, तेजस्वी नायक, अमित तोमर, अनुभा श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह।
2010- बसंत कुर्रे, मुजीबुर्रहमान खान, छोटे सिंह, दीपक सक्सेना, अभिजीत अग्रवाल, कर्मवीर शर्मा, कौशलेंन्द्र विंक्रम सिंह, आशीष सिंह।
2011 -वीएस चौधरी कोलसानी, रुचिका चौहान, हरजिंदर सिंह, बी विजयदत्ता, अनुग्रह पी, संजीव श्रीवास्तव, दिनेश जैन, उमाशंकर भार्गव, गौतम सिंह, उषा परमार, चंद्रमौली शुक्ला, मनोज पुष्प।
2012 - हर्षिका सिंह, नीरज कुमार सिंह, पंकज जैन, अजय कटेसरिया, निधि निवेदिता, चंद्रमोहन ठाकुर, रोहित सिंह, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम, सुभाष द्विवेदी, धरणेंन्द्र जैन, अरविंद दुबे, नरेन्द्र सूर्यवंशी, राजेश ओगरे, विवेक श्रोत्रिय, दिनेश मौर्य, अरुण परमार, संतोष वर्मा, राजेश बाथम, भारती ओगरे, स्वरोचिष सोमवंशी, प्रवीण सिंह अढाइच, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना, बक्की कार्तिकेयन, दीपक आर्य।
31 दिसंबर 2026 तक प्रशिक्षण जरूरी
इसके अलावा 2013 बैच के 24, 2014 बैच के 22, 2015 बैच के 12 अफसर भी मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे। तीन साल की सेवा पूरी कर चुके अफसर जिन्होंने मिड कैरियर ट्रेनिंग नहीं ली है उन सभी को 31 दिसंबर 2026 तक यह प्रशिक्षण लेना है। फेज तीन की मिड कैरियर ट्रेनिंग के बाद अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड में पदोन्नति मिलती है। ट्रेनिंग लेने वाले सभी अफसरों को 22 दिसंबर 2023 से पहले डीओपीटी को आवेदन करना होगा। ट्रेनिंग के लिए सभी को 21 जनवरी 2024 को मसूरी पहुंचना है।
2009 से 12 बैच के अफसरों को भी दिया जा रहा मौका
2014 बैच के अफसरों के लिए दूसरा, 2013 बैच के अफसरों के लिए तीसरा और अंतिम मौका है। अनुमति लेकर प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 2009 से 2012 बैच के अफसरों को भी मौका दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डीओपीटी के बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी प्रशिक्षण नहीं लेने वाले अफसरों की अगली पदोन्नति इसके चलते प्रभावित हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS