MP : विधायक रामबाई की बढ़ी मुश्किलें, देवेंद्र चौरसिया मर्डर केस में भाजपा-कांग्रेस एकजुट

हटा। बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में पीड़ित चौरसिया परिवार सदस्यों पर मगरोंन थाना में दर्ज किए गए एक कथित मामले के ख़िलाफ़ पीड़ित परिजनों की गुहार पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया, कांग्रेस नेता प्रदीप खटीक, मोनू पटेरिया, राव ब्रजेन्द्र सिंह पथरिया सहित दोनों दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और व्यापारियों आमजनों ने आज हटा बंद रख शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन हटा एसडीएम को सौंपकर चौरसिया परिवार पर दर्ज कथित झूठा प्रकरण ख़ारिज करने, गिरफ्तारी पर रोक, मामले की जांच, हत्याकाण्ड में दोषी पथरिया विधायक रामबाई सिंह के परिजनों का दमोह जेल से स्थानांतरण और दमोह जेलर राणा को हटाने की मांग की है।
पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए आज भाजपा और कांग्रेस दोनो प्रमुख दलों के नेताओं ने हटा नगर में शांतिमार्च निकाल कर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया ने पथरिया विधायक रामबाई सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए जनता से इनके अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ने का आव्हान किया। मलैया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों सरकारो की अस्थिरता का फायदा उठाकर पथरिया विधायक ने जिस तरह गन्दी राजनीति कर गुंडागर्दी और अपराधों को बढ़ावा दिया। वह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दमोह की जनता को दमोह पहले राजनीति बाद में है। अब आर पार की लड़ाई होगी, गुंडाराज खत्म किया जाएगा।
गौरतलब है कि चौरसिया परिवार पर मामला दर्ज होने के बाद कल दमोह में पूर्व मंत्री पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने प्रेस कांफ्रेंस कर पथरिया विधायक रामबाई सिंह सहित दमोह जेलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अत्याचार और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ने की बात कर हटा बन्द और प्रदर्शन का आव्हान किया था, जिसके बाद आज दमोह से सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ आंदोलन का शंखनाद शुरू किया है।
ज्ञापन में पथरिया विधायक रामबाई सिंह के परिजनों और जिला दमोह के अध्यक्ष शिवचरण पटेल द्वारा षड्यंत्रपूर्ण तरीके से 24 जून को मगरोंन थाना के फतेहपुर चौकी में पीड़ित चौरसिया परिवार के लोगों पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जांच करने और झूठा प्रकरण खत्म करने सहित कई बिन्दुओ पर जांच कार्यवाही की मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS