PUB-G पर रोक लगाने MP के विधायक ने CM को लिखा पत्र, कहा- 'जिंदगियां बर्बाद कर रहा है'

भोपाल। मंदसौर जिले के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पबजी मोबाइल गेम को लेकर चिंता व्यक्त की है। यशपाल सिंह सिसोदिया ने पत्र में लिखा है कि पब्जी गेम इन्टरनेट के माध्यम से बच्चों और युवाओं की जिंदगियां बर्बाद कर रहा है।
पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि- बंद कमरे में बच्चे एवं युवा रात-रात भर यह गेम खेल रहे हैं। इससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। यह खेल युवा एवं बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहा है। तनाव में आकर अंतोगोत्वा बच्चे आत्महत्या भी कर रहे हैं। निरंतर इसकी घटना बढ़ रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- मैंने पिछली विधानसभा के सत्रों में प्रश्नकाल के माध्यम से इस मामले को उठाया था। यह समस्या प्रदेशव्यापी ना होकर देशव्यापी हो रही है। परिवार टूट रहे हैं, माता-पिता इस पब्जी खेल के खेले जाने को लेकर हताश, निराश एवं परेशान है।
इसके साथ ही उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेकर इसकी रोकथाम के लिए शासन स्तर पर आवश्यक और कड़े कदम उठाने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS