MP POLITICS; PM मोदी ने रतलाम में भारी हुंकार, कहा - भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है, कांग्रेस की असली पिक्चर अभी बाकि

MP POLITICS; PM मोदी ने रतलाम में भारी हुंकार, कहा - भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है, कांग्रेस की असली पिक्चर अभी बाकि
X
इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को साधने के लिए अपने 20 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए मतदाताओं से बीजेपी के हित में मतदान करने की अपील की। इसेक साथ ही कांग्रेस पर निशना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर फुटव्वल हो रही है। अभी तो प्रैक्टिस चल रही है

रतलाम : मध्यप्रदेश में जनसंपर्क अभियान के तहत स्टार प्रचारकों का प्रचार प्रसार का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज जहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए रतलाम पहुंचे। तो वही गृहमंत्री अमित शाह शिवपुरी पहुंचकर जनता से बीजेपी के हित में वोट करने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को साधने के लिए अपने 20 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए मतदाताओं से बीजेपी के हित में मतदान करने की अपील की। इसेक साथ ही कांग्रेस पर निशना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर फुटव्वल हो रही है। अभी तो प्रैक्टिस चल रही है, कांग्रेस की आपसी लड़ाई में हमें एक बात कभी भी भूलनी नहीं है, कांग्रेस की असली पिक्चर अभी दिखेगी।

मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत

बता दें कि पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। जहां पर वो 230 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर बीजेपी प्रत्याशी के हित में मतदान करने की अपील जनता से कर रहे है। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होने वाली है। मैं आपको बता दूं कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनना तय है। भाजपा की विजय रहनी चाहिए। आप इतनी बड़ी संख्या में आए आपके दर्शन का मुझे लाभ मिला।

तीन साल से देश की जनता को दिया मुफ्त राशन

इसके साथ ही मोदी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार थी जिसमें कोरोना के संकट काल में भी गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना बनाई। देश की किसी मां को किसी पिता को अपने बच्चों को भूखा ना देखना पड़े इसके लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत पिछले तीन साल से देश की जनता को मुफ्त राशन दिया गया। इसके साथ ही बीजेपी ने हर क्षेत्र में काम किया ,चाहे वो शिक्षा हो रोजगार या भी किसानी। आज हर क्षेत्र में जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।

लोग कांग्रेस से बहुत नाराज हैं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो एक परिवार से बाहर देखी ही नहीं सकती। यही कारण है कि उसने आदिवासियों के लिए भी उसने कभी काम नहीं किया। आप याद कीजिए देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति जी का कांग्रेस ने कितना विरोध किया था। भाजपा के पुराने नेता को उनके खिलाफ मैदान में उतरकर कांग्रेस ने दिखाया आदिवासी बेटी को रोकने के लिए किस हद तक जा सकती है। इसलिए लोग कांग्रेस से बहुत नाराज हैं, कांग्रेस को सजा देने के मूड में हैं।

कांग्रेस की असली पिक्चर अभी दिखेगी

मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस में सिर फुटव्वल हो रही है। अभी तो प्रैक्टिस चल रही है, कांग्रेस की आपसी लड़ाई में हमें एक बात कभी भी भूलनी नहीं है, कांग्रेस की असली पिक्चर अभी दिखेगी। इनमें आपस में कपड़े फाड़े जा रहे हैं और यही लोग बाद में जनता के कपड़े फाड़ने में लग जाते हैं। बता दें कि चुनावी माह में पीएम मोदी का ये दौरा काफी महत्पूर्ण है। उनके आगमन से कही न कही बीजेपी की चुनाव में जीत पक्की होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में कल प्रचार करने के लिए कल रविवार यानी 5 नवम्बर को निमाड़ में पीएम मोदी चुनावी सभा के माध्यम से जनता के बीच होंगे। खंडवा स्थित छैगांव माखन में पीएम की सभा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।

Tags

Next Story