Morena: रेलवे ने बजरंगबली को दिया नोटिस, 7 दिनों में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं तो चलेगी बुलडोजर

Morena: रेलवे ने बजरंगबली को दिया नोटिस, 7 दिनों में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं तो चलेगी बुलडोजर
X
मध्य प्रदेश के मुरैना से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। जहां रेलवे विभाग द्वारा बजरंगबली के नाम नोटिस जारी की गई है। नोटिस में 7 दिनों भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। नहीं तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरा मामला...

मध्य प्रदेश से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। क्या आप ये सोच सकते हैं कि अतिक्रमण हटाने के लिए किसी भगवान को चेतावनी दी जाए। साथ ही यह धमकी भी दी जाए कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं बल्कि इस कलयुग की सच्चाई है। इस अनसुनी कहानी के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है पूरा मामला?

यह चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया है। ग्वालियर-श्योपुर में ब्रॉडगेज लाइन बनाने का काम चल रहा है। मुरैना के सबलगढ़ इलाके में चल रहे ब्रॉडगेज के रास्ते में कुछ मकान है जो अतिक्रमण की श्रेणी में हैं। इसके साथ ही इस रास्ते में हनुमान जी का एक मंदिर भी है। यह मंदिर रेलवे की जमीन पर बनाया गया है। रेलवे द्वारा तमाम गैर-कानूनी मकानों के अलावा इस मंदिर को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस 8 फरवरी को हनुमान जी के नाम से जारी किया गया था। इसके साथ ही सात दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। साथ ही कहा कि अगर 7 दिनों में मंदिर को नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा और इसका खर्च हनुमान जी से वसूला जाएगा।


बता दें कि इस नोटिस की एक-एक कॉपी सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर के साथ-साथ रेल सुरक्षा बल ग्वालियर को भी भेजी गई है। हनुमान जी के नाम इस नोटिस के सामने आने के बाद रेल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रेलवे द्वारा हनुमान जी के नाम नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों द्वारा इस अजीबो-गरीब घटना के बारे में खूब चर्चा की जा रही है।

Tags

Next Story