MP : बच्ची को बेचने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या, पति समेत 10 गिरफ्तार

MP : बच्ची को बेचने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या, पति समेत 10 गिरफ्तार
X
पुलिस ने सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी, इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर-

धार। जिले के पीथमपुर सेक्टर-1 पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। बीते 25 अगस्त को मनमानी कालोनी स्थित एक कमरे में एक अज्ञात महिला की मिली लाश थी। बताया जा रहा है कि मृत महिला के पति ने उनकी एक साल की बच्ची को 2 लाख रूपये में बेच दिया, फिर पति व उसके भाई-भाभी तीनों ने मिलकर महिला के गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के अलावा बच्ची बिकवाने वाले 5 आरोपी व बच्ची खरीदने वाले 2 आरोपी समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे़ गए आरोपियों के कब्जे से 1 साल की बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है।

मामला धार जिले के पीथमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 25 अगस्त को अब्दुल सतार निवासी निवासी महू जिला इन्दौर ने थाना पीथमपुर सेक्टर-1 पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मनमानी कालोनी सेक्टर-1 में एक मकान है, जो वह किराये पर है। उस मकान का कमरा नम्बर 3 उसने शिवम नामक एक व्यक्ति को दिनांक 19.08.2020को किराये से दिया था, जिसमें शिवम,एक औरत व एक वर्ष की बच्ची किराये से रह रहे थे। 25 अगस्त को आस-पास के किरायेदारों ने बताया कि 3 नम्बर कमरे से बदबू आ रही है।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना प्रभारी सेक्टर-1 चन्द्रभान सिंह चडार व उनकी टीम मौके पर पहुची, बंद कमरे को खोला गया तो महिला की 5-6 दिन पुरानी लाश मिली। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गला घोंट कर हत्या की गई है, मामले में अज्ञात के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर छोटू पिता सुखमन चैधरी निवासी ग्राम मनकोरा थाना रेरा को पकड़ा। जिसने पूछताछ में बताया कि इंन्द्रा उर्फ रूबी निवासी जरगुआ थाना रैपुरा जिला पन्ना से उसने भाग कर शादी की थी, तथा वह अपनी पत्नी इन्द्रा व एक साल की बच्ची परी के साथ पीथमपुर सहाबराव मराठा के मकान में किराये से रहे। 19 अगस्त को मनमानी कॉलोनी में किराये के मकान में रहने चले गए थे। मैंने व मेरे बड़े भाई प्रसान्दी उर्फ शिवम पिता सुखमन चौधरी व उसकी पत्नी दिपीका पति प्रसान्दी चौधरी निवासीयान ग्राम मनकोरा थाना रैपुरा जिला पन्ना हम तीनों ने मिलकर 20 अगस्त को मेरी पत्नी इन्द्रा का गला घोटकर उसे मार दिया था।

थाना पीथमपुर सेक्टर-1 पुलिस ने प्रसान्दी व दिपीका को भी गिरफ्तार किया। जब तीनों से हत्या का कारण पूछा गया तो तीनों ने जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतिका इन्द्रा की एक साल की बच्ची को बेचने का 2 लाख रूपये में सौदा कर लिया था और बच्ची की मां इन्द्रा विरोध कर रही थी। इसीलिए हम तीनों ने मिलकर इन्द्रा का गला घोटकर उसे मार दिया। बच्ची को खरीदने-बेचने के सौदे में शामिल छोटू, प्रसन्दी, दिपीका, राधाबाई, सागर बाई, मीना मानकुँअर, मिथुन, सिकन्दर, पूनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story