MP : बुजुर्ग के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बकरी चुराने 3 लोगों ने की थी हत्या

MP : बुजुर्ग के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बकरी चुराने 3 लोगों ने की थी हत्या
X
65 वर्षीय बुजुर्ग के हत्या कर दी गई थी। इस अंधेकत्ल की गुल्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर-

करैरा/शिवपुरी। पुलिस ने बुजुर्ग के अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि बकरी चोरी करने उद्देश्य से 3 युवकों ने बुजुर्ग का कत्ल किया था।

घटना करैरा के दिनारा थाना अन्तर्गत आने वाले छितीपुर ग्राम में 14-15 अप्रैल की रात की है, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग के हत्या कर दी गई थी। इस अंधेकत्ल की गुल्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही 3 युवक बकरी चोरी करने के उद्देश्य मृतक छोटेलाल लोधी के खेत पर गए हुए थे, जब बकरी चोरी करते वक्त तीनो युवकों को मृतक ने देख लिया तो आरोपियों ने उसके सर में मोटे लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी और बकरी चुरा ले गए।

पुलिस को 16 अप्रैल की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव के 3 युवक घटना के दिन से ही लापता है और आज वो भागने के उद्देश्य से कुचलौन बस स्टैंड पर खड़े हुए हैं। पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को दबोच लिया और पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया है।

Tags

Next Story