MP : एडीजे और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, जहर देकर पूरे परिवार को मारने का षड्यंत्र !

MP : एडीजे और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, जहर देकर पूरे परिवार को मारने का षड्यंत्र !
X
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि उनकी मौत जहर से हुई, महिल समेत 5 संदिग्ध हिरासत में। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। बैतूल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी मौत जहर से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया है। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस षड्यंत्र में एक महिला का हाथ है, जो जज महेंद्र त्रिपाठी से के करीब 10 साल से संपर्क में थी। इसके अलावा महिला का एडीजे से आर्थिक लेन-देन भी रहा है। आरोप है कि उसकी योजना पूरे परिवार को मारने की थी। किस्मत से एडीजे की पत्नी ने उस दिन रोटी नहीं खाई और छोटे बेटे को दो रोटी खाने के बाद उल्टी हो गई, इसलिए वे बच गए।

बता दें 25 जुलाई को संदेहास्पद आटे की रोटी खाने से बैतूल एडीजे त्रिपाठी और उनके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद शवों के पोस्टमार्टम में सामने आया कि दोनों की मौत जहर से हुई है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि 19 जुलाई दोपहर में उनकी संध्या नाम की महिला से मुलाकात हुई थी। करीबियों के मुताबिक उसी दौरान किसी अनिष्ट निवारण के लिए विशेष आटा दिए जाने की बात भी सामने आई है। पत्नी को छोड़ परिवार के बाकी सदस्यों ने 20 जुलाई को इसी आटे से बनी रोटी खाई थी। छोटे बेटे को तत्काल उल्टी हो जाने से उस पर असर नहीं हुआ।

इस संबंध में एडीजे महेंद्र त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज का कहना है कि- संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी। संध्या सिंह पिछले दस सालों से उनके पापा के संपर्क में थी। कई तरीकों से उनके परिवार को खत्म करने की पहले भी साजिश रच चुकी है।

20 जुलाई के बाद से ही रीवा की मूल निवासी महिला का फोन बंद आ रहा था। 25 जुलाई को उसने जैसे ही फोन ऑन किया पुलिस को उसकी लोकेशन रीवा में मिली। रीवा पुलिस की टीम ने देर रात महिला को ढूंढ निकाला। रीवा से कपड़ा व्यवसायी महिला जिसे देर रात गंज पुलिस ने रीवा से ब्लैक कलर की कार सहित गंज थाने लाया गया है। महिला की कार में रखे बैग और अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार से बरामद पर्स से पुलिस ने तंत्र-मंत्र की सामग्री की कई छोटी-छोटी पुड़िया भी जब्त की है। जहर कौन सा था फिलहाल ये पता नहीं चला है। बैतूल पुलिस महिला और उसके 5 सहयोगियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ जारी है।

Tags

Next Story