MP News : 20 लाख 86 हजार 231 मतदाता करेंगे वोटिंग, पहली बार वोट डालेंगे 25 हजार 140 वोटर्स

MP News : 20 लाख 86 हजार 231 मतदाता करेंगे वोटिंग, पहली बार वोट डालेंगे 25 हजार 140 वोटर्स
X
पिछले एक महीने से पोलिंग बूथ और डोर-टू-डोर चले अभियान के बाद भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट बनकर तैयार हो गई है।

भोपाल। पिछले एक महीने से पोलिंग बूथ और डोर-टू-डोर चले अभियान के बाद भोपाल जिले की सातों विधानसभाओं में चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट बनकर तैयार हो गई है। बुधवार को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें 10 लाख 74 हजार 376 पुरुष और 10 लाख 11 हजार 681 महिला वोटर्स शामिल हैं। फाइनल प्रकाशन के बाद जिले में अब 20 लाख 86 हजार 231 वोटर्स मतदान करेंगे। बुधवार को सभी राजनैतिक दलों की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

25 हजार 140 मतदाता रहेंगे

इसके पहले 2018 में हुए चुनाव में 18 लाख 54 हजार 847 मतदाता थे। इस तरह पिछले पांच साल में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 31 हजार 384 बढ़ गई है। अब तक जिन मतदाताओं ने नाम नहीं जुड़वाया है, वह इसकी वजह बताकर नाम जुड़वा सकेंगे। दिसंबर में होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन के बाद भारत निर्वाचन आयोग कभी भी आचार संहिता लागू कर सकता है। जिसके तहत जिला निर्वाचन कार्यालय ने जिले की फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें एक लाख 19 हजार 604 वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं। इसी तरह 41 हजार 942 वोटर्स के नाम काटे गए हैं, जिसमें 12 हजार 961 मृत, वेरिफिकेशन में नहीं मिलने वाले 2 हजार 881 वोटर्स और 26 हजार 100 वोटर्स दूसरे जिलों में शिफ्ट हो गए हैं। पहली बार वोटिंग करने वाले 25 हजार 140 मतदाता रहेंगे।

गोविंदपुरा में तीन लाख 92 हजार वोटर्स करेंगे मतदान

जिले में सातों विधानसभाओं में सबसे बड़ी विधानसभा गोविंदपुरा में 3 लाख 92 हजार 905 वोटर्स मतदान करेंगे। जबकि नरेला में 3 लाख 49 हजार 472 मतदाता हैं। इसी तरह हुजूर में 3 लाख 70 हजार 348 मतदाता, उत्तर में 2 लाख 45 हजार 652, मध्य में 2 लाख 47 हजार 997 मतदाता, दक्षिण-पश्चिम में 2 लाख 31 हजार 849 और बैरसिया विधानसभा में 2 लाख 48 हजार 8 मतदाता विधायकों का फैसला करेंगे।

अब यह रहेगी विधानसभाओं की स्थिति

विधानसभा पुरुष महिलाएं कुल मतदाता

बैरसिया 128604 119400 248008

उत्तर 123796 121849 245652

नरेला 180994 168464 349472

दक्षिण-पश्चिम 119932 111904 231849

मध्य 127042 120843 247997

गोविंदपुरा 203556 189333 392905

हुजूर 190452 179888 370379

कुल योग 1074376 1011681 2086231

नोट- इसमें 174 थेर्ड जेंडर वोटर्स भी शामिल हैं।

Tags

Next Story