MP News : आखिरी दिन हुए रिकार्ड 121 नामांकन दाखिल, कांग्रेस उम्मीदवारों ने रैली निकालकर दिखाया अपना दम

भोपाल। राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया, नरेला, उत्तर, मध्य, दक्षिण पश्चिम, गोविंदपुरा और हुजूर सात विधानसभा सीटों के लिए नामांकन भरने का सोमवार को आखिरी दिन रहा। जिसको देखते हुए उत्तर से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवानदास सबनानी और बैरसिया से वर्तमान विधायक विष्णु खत्री ने नामांकन दाखिल किए। यह तीनों पहले नामांकन दाखिल नहीं कर सके थे। हालांकि आखिरी दिन को देखते हुए कांग्रेस के अतिफ अकील, मध्य से आरिफ मसूद ने रैली निकालकर अपना दम दिखाया। अन्य पार्टियों सहित निर्दलीयों ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर 121 नामांकन पत्र दाखिल किए। जिससे अब तक 175 नामांकन दाखिल किए गए हैं। मंगलवार को नामांकन की जांच के बाद से 2 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन फार्म वापस लेने का आखिरी दिन रहेगा। इसमें उत्तर से आमीर अकील और नासिर इस्लाम और हुजूर से जितेन्द्र डागा चुनावी रण में कूद गए हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का सिलसिला 21 अक्टूबर से शुरू हो गया था। 30 अक्टूबर को फार्म दाखिल करने का अंतिम दिन था। छह दिनों में 175 नामांकन फार्म जमा हुए। सबसे अधिक नामांकन फार्म सोमवार को जमा हुए। सबसे अधिक 22 फार्म उत्तर विस, भोपाल मध्य के लिए 21, गोविंदपुरा के लिए 19, नरेला विधानसभा के लिए 14, दक्षिण-पश्चिम के लिए 16, बैरसिया 12 और हुजूर विस के लिए 12 नामांकन दाखिल किए गए।
खुली जीप पर पहुंचे आरिफ अकील
उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील 26 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा कर चुके हैं। वो सोमवार को भी फार्म जमा करने पहुंचे। पहले जहां उन्होंने सादगी से फार्म जमा किया था, वहीं सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे। इस दौरान करीब दो बजे विधायक आरिफ अकील भी खुली जीप में वहां पहुंचे और काफी देर रहे।उनके आते ही समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
बिना ताम-झाम के पहुंचे आलोक
उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा बिना किसी ताम-झाम के पहुंचे। वो कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। सीधे फार्म जमा करने चले गए। इस मौके पर आमना-सामना होने पर आतिफ ने आलोक शर्मा से आशीर्वाद लिया।
सुरेन्द्र, लिली के साथ पहुंचे सबनानी
दक्षिण-पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी करीब सवा दो बजे कलेक्टोरेट पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, बीडीए उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी साथ थे। दक्षिण-पश्चिम में सबनानी को टिकट मिलने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में नाराजगी की बात कही जा रही थी, लेकिन फार्म जमा करने साथ आए नेताओं ने साफ कर दिया कि अब सब ठीक है।
नरेश-डागा गले मिले, मैदान में आमने-सामने
हुजूर विधानसभा में टिकट नहीं मिलने से नाराज जितेन्द्र डागा ने भी अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फार्म भर दिया। इसके पहले डागा के निवास पर उनके समर्थकों की एक बैठक भी हुई। यहां से डागा फार्म जमा करने हुजूर तहसील पहुंचे। जहां उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी से हुआ। इस दौरान दोनों गले मिले। पहले नरेश ने फार्म जमा किया फिर डागा ने।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS