MP NEWS : एडऑन कोर्स का समापन, विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

MP NEWS : छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (University) के वाणिज्य विभाग (Department) द्वारा संचालित (Running) 20 दिवसीय एडऑन कोर्स (Course) के समापन कार्यक्रम (Program) के दौरान डा. अशोक निगम ने बताया कि इस कोर्स में पूरे 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कुलपति एवं वाणिज्य के संकायाध्यक्ष डा डीपी शुक्ला की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक हुआ।"भारत में विपणन की आधुनिक प्रवृतियां" विषय पर के केंद्रित इस एड ऑन कोर्स का शुभारंभ 11 सितंबर 23 को हुआ था, जो 6 अक्टूबर तक लगातार ऑफलाइन मोड में संचालित हुआ, जिससे व्याख्यानों को सुनने और समझने में छात्रों की पूरी एकाग्रता बनी रही और उन्होंने बढ़चढ़ कर प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया।
उद्देश्य
कुलपति प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में समापन समारोह में कोर्स के संयोजक डा अशोक निगम ने स्वागत उद्बोधन देते हुए एड ऑन कोर्स का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा सुमति प्रकाश जैन ने एड ऑन कोर्स के उद्देश्यों, महत्व तथा विद्यार्थियों की सघन सहभागिता को रेखांकित किया।कोर्स के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता और कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए डा डीपी शुक्ला ने कहा कि एडऑन कोर्स से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि व व्यक्तित्व का विकास हुआ है।
कामर्स विभाग में इन्हीं उद्देश्यों से चालू किए गये एडऑन कोर्स को विपणन की आधुनिक प्रवृत्तियों पर केन्द्रित रखा गया। विपणन उत्पादन का केन्द्र बिन्दु होता है। यह समाज को जीवन स्तर प्रदान करता है। व्यवसाय की सफलता विपणन कौशल पर निर्भर करती है। विपणन का क्षेत्र अब केवल माल के विक्रय तक ही सीमित नहीँ है,बल्कि समय के साथ - साथ इसकी अनेक आधुनिक प्रवृत्तियों का विकास हुआ है ।आज विपणन के क्षेत्र में ई-कामर्स, आनलाइन बिजनेस, ई बिजनेस, ई-बैंकिंग, ई-पेमेंट, आदि का विकास हुआ है, जिससे विपणन के क्षेत्र का विस्तार हुआ है और समय की भी बचत हो रही है। कामर्स के विद्यार्थियों को विपणन का पूर्ण ज्ञान अत्यावश्यक होता है। इस अवसर पर बोलते हुए डीसीडीसी डा ओपी अरजरिया ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और एक अच्छा नागरिक बनाने में एड ऑन कोर्स की अहम भूमिका है। हमें पढ़ाई के साथ एक अच्छा नागरिक बनने का भी प्रयास करना चाहिए।वाणिज्य के प्राध्यापक डा बीके अग्रवाल ने कहा कि ये एडऑन कोर्स विद्यार्थियों में अपने पाठ्यक्रम के साथ अनेक अतिरिक्त विषयों के ज्ञान में वृद्धि तथा व्यक्तित्व निखारने का माध्यम बना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS