Mp News : चीतों की मौत के मामले में अखिलेश यादव ने खडे किये सवाल, कहा - भारत की छवि खराब हो रही

Mp News : भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (kuno park) के बोमा (boma) में रखे गये चीतों (cheeta) की मौत के मामले में अब समाजवादी पार्टी (sp) के नेता अखिलेश यादव (akhileash yadave) ने चीतों की हो रही मौताें पर राजनीति करते भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सवाल खडे किये हैं।
यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अब वो सब कहाँ हैं जो इस इवेंट को भाजपा-सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार-प्रसार में जुटे थे। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, क्योंकि जहाँ से ये चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है।
सरकार कर रही जांच
वहीं एक के बाद एक चीतों की हो रही मौत की घटनाओं से राज्य सरकार भी चिंतित है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में बैठक करते हुए पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए चीतों को बचाने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं। जिसका पालन राज्य सरकार और वन्य अभ्यारण के कर्मचारियों द्वारा भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी चीतों की मौतों का सिलसिल थम नहीं पा रहा है।
सरकार ने इस मामले में अब चीतों को बचाने के लिए एक टीम का गठन भी किया है। जिससे समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं, उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है। चीतों की मौते के मामले में देश भर से विपक्ष भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS