MP News : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 बैच के आईएएस अफसर के कैडर का आवंटन

MP News : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 बैच के आईएएस अफसर के कैडर का आवंटन
X
केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( DOPT ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 बैच के अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। डीओपीटी ने इसकी सूची जारी कर दी है।

नई दिल्ली। केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ( डीओपीटी ) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 बैच के अभ्यर्थियों के कैडर का आवंटन कर दिया है। डीओपीटी ने इसकी सूची जारी कर दी है। अब संबंधित राज्य सरकारों द्वारा इन आईएएस अधिकारों की पोस्टिंग की जाएगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर इशिता किशोर को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। सेकंड टॉपर गरिमा लोहिया को भी अपना गृह राज्य बिहार कैडर ही मिला है। थर्ड टॉपर तेलंगाना की उमा हराती एन को तेलंगाना कैडर, चौथा स्थान पाने वाली यूपी की स्मृति मिश्रा को होम कैडर यूपी अलॉट हुआ है। इसमें मध्य प्रदेश को 11 नए आईएएस अफसर मिले हैं। जिन अधिकारियों को मध्य प्रदेश कैडर अलाटमेंट हुआ है उनमें वसीम अहमद भट्ट, शिवम यादव (मध्यप्रदेश के ही हैं), गगन सिंह मीणा, काजोल सिंह, महिपाल सिंह गुर्जर, शुभम कुमार यादव, (दोनों मप्र के ही हैं), आकीप खान, प्रपंज आर, लोकेश बारंगे, शिव मालवीय व पंकज वर्मा शामिल हैं।

यूपी को मिले 16 नए आईएएस

यूपी को 16 नए आईएएस मिले हैं। यूपी को नए आईएएस अफसरों में इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा, स्वाती शर्मा, शिशिर कुमार सिंह, वैशाली, गुंजिता अग्रवाल, नितिन सिंह, अनुभव सिंह मिले हैं। इसके अलावा एसएसए शाखामौरी, नारायणी भाटिया, महेंद्र सिंह, चालुवराजू आर, काव्या सी, दीपक सिंहनवाल, साहिल कुमार व रिंकू सिंह राही को यूपी कॉडर मिला है।

Tags

Next Story