MP NEWS : अनुपम राजन ने आरोपों को किया खारिज, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

MP NEWS : भिंड। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) अनुपम राजन (Anupam Rajan) भिंड (Bhind) जिले में पहुंचे। जहां सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंच कर उन्होंने जिले के अंदर के की गतिविधियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों (Officers) से ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ इस अवसर पर चंबल संभाग के आयुक्त सहित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिये गये बयान पर कहा कि कोई भी मतपत्र गायब नहीं हुआ है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन जिला स्ट्रॉन्ग रूम का यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ चंबल संभाग आयुक्त दीपक सिंह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, IG सुशांत सक्सेना, DIG सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक सहित जिले के अन्य अधिकारीगण भी स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे।
लिया जायजा
भिंड के ITI कॉलेज मे जिले का स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। EVM मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम मे रखी भिंड जिले की पांचों विधानसभाओं की EVM मशीनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नेता प्रतिपक्ष व लहार से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविंद सिंह के आरोप पर भी अनुपम राजन ने कहा की कोई मतपत्र गायब नही हैं। जिले के सभी जगहों के मतपत्र स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित रखे हुए हैं। जो आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में गिने जाएंगे। बता दें कि बालाघाट के विधानसभा क्रमांक 111 की घटना के बाद से कांग्रेसी नेता लगातार ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल ही कार्रवाई किये जाने की बात भी मीडिया से बताई। बालाघाट जिला कलेक्टर ने इस संबंध में संबंधित नोड़ल अधिकारी को निलंबित कर डिप्टी कलेक्टर को प्रभार सौंपे जाने का आदेश भी जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS