MP News : इंदौर में पदस्थ बघेल को बनाया PWD में प्रमुख अभियंता

MP News : इंदौर में पदस्थ बघेल को बनाया PWD में प्रमुख अभियंता
X
राज्य सरकार ने इंदौर में पदस्थ अधीक्षण यंत्री शालिगराम बघेल को प्रमुख अभियंता (ईएनसी) पीडब्ल्यूडी बनाने का आदेश जारी कर दिया। उनका भोपाल तबादला करते हुए पहले प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ किया गया, इसके बाद ईएनसी के पद पर पदस्थ करने का आदेश किया गया।

भोपाल। राज्य सरकार ने इंदौर में पदस्थ अधीक्षण यंत्री शालिगराम बघेल को प्रमुख अभियंता (ईएनसी) पीडब्ल्यूडी बनाने का आदेश जारी कर दिया। उनका भोपाल तबादला करते हुए पहले प्रभारी मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थ किया गया, इसके बाद ईएनसी के पद पर पदस्थ करने का आदेश किया गया। हालांकि बघेल इंदौर में पहले से प्रभारी मुख्य अभियंता भवन के पद पर पदस्थ थे। वे वरिष्ठता क्रम में बघेल पांचवें स्थान पर हैं। एक अन्य आदेश में तीसरे क्रम में प्रभारी मुख्य अभियंता दीपक असाई को राज्य नीति एवं योजना आयोग में सलाहकार बनाया गया है।

इनके नाम पर नहीं बन सकी सहमति

दरअसल, तीन दिन पहले ही विभागीय मंत्री व अधिकारियों के बीच बैठक के बाद जीपी मेहरा को ईएनसी व आरके मेहरा को प्रमुख अभियंता पीआईयू के पद पर पदस्थ करने का प्रस्ताव भेजा गया था। सूत्रों ने बताया कि उनके नाम पर सहमति नहीं बनी और बघेल को ईएनसी बनाने का निर्णय ले लिया गया। आज ईएनसी का आदेश जारी होने के बाद पीडब्ल्यूडी में काफी मायूसी देखी गई। वरिष्ठ इंजीनियरों को सुपरशीट करने से नाखुशी देखी गई।

Tags

Next Story