MP News : भैरूंदा को 312 करोड़ से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात

MP News : भैरूंदा को 312 करोड़ से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित करने की बात को दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं।

निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी

उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रुपए कर दिया गया है। हर लाड़ली बहना को 250 रुपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को सीहोर के भैरून्दा के ग्राम मंडी में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा लोकार्पण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 312 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान अनेक बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भेंट की। उन्होंने नल जल योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही ग्राम सोंठिया निवासी मोनिका बाई से वर्चुअली बात कर घर में नल से जल पहुंचने की जानकारी ली और उन्हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगो को आवास नही मिल पाए है, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किए जाएंगे।

26 गांव की कृषि भूमि सिंचित होगी

मुख्यमंत्री ने 190 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेस-2 का भूमिपूजन किया। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद 26 गांवों की 13 हजार 457 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। उन्होंने 77 करोड़ 59 लाख की लागत से बनी नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय कार्य का शुभारम्भ किया गया है। इससे 44 ग्रामों के 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39,608 लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।

Tags

Next Story